Jharkhand Govt Job Vacancy 2021 रांची : केंद्रीय मन:चिकित्सा संस्थान (सीअाइपी) में 51 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से 21 सितंबर तक अावेदन मांगे गये हैं. आवेदन सीआइपी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा होंगे. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व स्किल टेस्ट के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों को एक घंटे में 50 बहुवैकल्पीय प्रश्न हल करने होंगे.
इसके अलावा सीआइपी प्रबंधन द्वारा गठित कमेटी फिटनेस भी देखेगी. उम्मीदवार को स्किल टेस्ट के लिए सिर्फ एक ही बार मौका मिलेगा. लिखित परीक्षा व स्किल टेस्ट के बाद उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. अनारक्षित, इडब्ल्यूएस व अोबीसी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 400 रुपये व एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 300 रुपये है.
कुल 51 पदों में 45 पद नर्सिंग अॉफिसर के हैं. इनमें अनारक्षित के लिए 20, एससी के लिए सात, एसटी के लिए तीन, अोबीसी के लिए 11, इडब्ल्यूएस के लिए चार अौर पीडब्ल्यूडी के लिए एक पद है. उम्मीदवार की आयु सीमा अनारक्षित पद के लिए 30 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 35 वर्ष, अोबीसी के लिए 33 वर्ष व नि:शक्त के लिए अलग-अलग उम्रसीमा निर्धारित की गयी है. क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के एक पद पर नियुक्ति होगी.
यह पद अनारक्षित होगा. उम्मीदवार की आयु सीमा 30 वर्ष है. असिस्टेंट साइकोलॉजिस्ट के एक पद पर नियुक्ति होगी, जो अनारक्षित होगा. उम्र सीमा 30 वर्ष है. फार्मासिस्ट के एक पद पर नियुक्ति होगी, जो अनारक्षित होगा. इसके लिए उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. निडिल वूमेन के एक पद पर नियुक्ति होगी. यह पद एससी के लिए है. उम्र सीमा 30 वर्ष है. टेलर के एक पद पर नियुक्ति होगी. यह पद अनारक्षित है. कुक के एक पद पर नियुक्ति होगी, यह पद भी अनारक्षित है. उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच की होनी चाहिए. अगर आप इस संस्थान में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस लिंक जाकर अप्लाई कर सकते हैं www.cipranchi.nic.in.
Posted By : Sameer Oraon