राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में स्नातक व इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखंड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. निर्धरित न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ताधारी प्रशिक्षित व टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी आठ अगस्त से लेकर सात सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नौ सितंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए 11 सितंबर की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. 13 सितंबर से लेकर 15 सितंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आइडी, व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुन: लिंक उपलब्ध कराया जायेगा. विज्ञापन के अनुसार, परीक्षा शुल्क 100 रुपये है. झारखंड के एसटी व एससी के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है. राज्य के 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है.
परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जायेगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तरयुक्त होंगे. गलत उत्तर के लिए अंकों की कटौती नहीं होगी. इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए मुख्य परीक्षा के अंतर्गत तीन पत्र होंगे. यह तीन पालियों में ली जायेगी. वहीं, स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए मुख्य परीक्षा के अंतर्गत चार पत्र होंगे. अभ्यर्थी जिस विषय/ विषय समूह से शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होंगे, उसी विषय/ विषय समूह में राज्य स्तरीय मेधा सूची के आधार पर सहायक आचार्य नियुक्ति के पात्र होंगे.
परीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित, झारखंड के एसटी और एससी के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए मुख्य परीक्षा
में होंगे तीन पत्र,
तीन पालियों में होगी परीक्षा
स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए मुख्य परीक्षा में होंगे चार पत्र
जिलावार पारा शिक्षक, गैर पारा शिक्षक, सामाजिक अध्ययन व भाषा के शिक्षकों के पद निर्धारित किये गये
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड के इतिहास में पहली बार एक साथ सहायक आचार्यों के 26 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. इस तरह झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग अब तक लगभग 35 हजार से अधिक रिक्तियों के लिए विज्ञापन निकाल चुका है. मुख्यमंत्री ने विभागों द्वारा नियुक्ति नियमावली में आ रही अड़चनों को दूर कर नियुक्ति प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त किया है. यही वजह है कि अबतक 8328 लोगों की नियुक्ति की गई है, इसमें जेपीएससी द्वारा रिकॉर्ड समय में 250 पदों पर नियुक्ति भी शामिल है.
झारखंड प्रयोगशाला सहायक, स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक परीक्षा, झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त परीक्षा, झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त परीक्षा, झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त परीक्षा, उत्पाद सिपाही परीक्षा, झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा (आइटीआइ प्रशिक्षक), झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा.
सहायक आचार्य की श्रेणी पारा शिक्षक गैर पारा शिक्षक कुल पद
इंटर प्रशिक्षित (कक्षा एक से पांच) 5469 5531 11000
स्नातक प्रशिक्षित (कक्षा छह से आठ) 2470 2538 5008
स्नातक प्रशिक्षित (कक्षा छह से आठ, भाषा) 2463 2528 4991
स्नातक प्रशिक्षित (कक्षा छह से आठ, 2467 2535 5002
सभी श्रेणियों के लिए पद 12869 13132 26001