रांची: रांची के रातू रोड स्थित न्यू मधुकम (रोड नंबर-5H) के श्री शिव शक्ति मंदिर के सातवें वार्षिकोत्सव पर रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. हर-हर महादेव के जयघोष के साथ सुबह साढ़े नौ बजे मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकली. 641 महिला श्रद्धालुओं ने कलश उठाया. कलश यात्रा न्यू मधुकम से पहाड़ी मंदिर के समीप स्थित राणी सती दादी मंदिर तक पहुंची. कलश में यहां से जल लेकर रातू रोड होते हुए महिला श्रद्धालु फिर श्री शिव शक्ति मंदिर लौटीं. इस दौरान भगवान शिव के जयघोष से पूरा इलाका गूंजायमान था. सोमवार को सावन की पहली सोमवारी को कलश स्थापना की जाएगी. बेदी पूजन होगा. इसके साथ ही सामूहिक रुद्राभिषेक भी किया जाएगा. आचार्य पंडित केदार नाथ मिश्र विधिवत पूजा-अर्चना करायेंगे.
कलश यात्रा में शामिल हुईं 641 महिलाएं
श्री शिव शक्ति मंदिर समिति के अध्यक्ष अरबिंद कुमार मिश्र ने बताया कि श्री शिव शक्ति मंदिर का सातवां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर रविवार को कलश यात्रा निकली. 641 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं. इसमें आसपास के वार्डों की महिलाएं भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुईं. पूरा माहौल भक्तिमय था. कलश यात्रा में शामिल बच्चे व बुजुर्ग भी काफी उत्साहित दिखे. मौके पर न्यू लायंस क्लब न्यू मधुकम के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, राहुल चौधरी, अजय चौधरी, भैरव सिंह समेत पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे.
10 जुलाई को कलश स्थापना व सामूहिक रुद्राभिषेक
श्री शिव शक्ति मंदिर के सातवें वार्षिकोत्सव पर कलश यात्रा संपन्न होने के बाद अब 10 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी को कलश स्थापना की जाएगी. बेदी पूजन होगा. इसके साथ ही सामूहिक रुद्राभिषेक भी किया जाएगा. आचार्य पंडित केदार नाथ मिश्र पूजा-अर्चना करायेंगे. 11 जुलाई को शाम में भंडारा होगा. 12 जुलाई की रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा.