11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में सुबह-सुबह हुई छापेमारी से हड़कंप, तीन घंटे चली रेड

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के एक-एक सेल और अस्पताल की गहन जांच की. वहीं, महिला वार्डों की तलाशी लेने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की टीम भी वहां मौजूद थी. हालांकि, तीन घंटे तक चली छापेमारी में कारागार में किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

रांची, राजीव पांडेय : रांची के उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार (7 दिसंबर) को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया. डीसी के निर्देश पर सुबह-सुबह उप विकास आयुक्त (डीडीसी) दिनेश यादव ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में दल-बल के साथ रेड छापेमारी की. रांची जिला प्रशासन की टीम सुबह पांच बजे कारागार पहुंच गयी थी. टीम ने आठ बजे तक छापेमारी की. इस दौरान बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के एक-एक सेल और अस्पताल की गहन जांच की. वहीं, महिला वार्डों की तलाशी लेने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की टीम भी वहां मौजूद थी. हालांकि, तीन घंटे तक चली छापेमारी में कारागार में किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

छापेमारी दल में ये लोग थे शामिल

छापामारी दल में डीडीसी दिनेश यादव के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी दीपक दुबे, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक (नगर) राजकुमार मेहता, कार्यपालक दंडाधिकारी पवन कुमार, संजय प्रसाद, साधना जयपुरियार, संजय कुमार, स्मृति कुमारी के अलावा सहयोग के लिए पुलिस अधीक्षक, 15 पुलिस पदाधिकारी और 100 पुलिस के जवान भी शामिल थे.

Also Read: बिरसा मुंडा जेल में धड़ल्ले से किया जाता है मोबाइल का इस्तेमाल, एक ही सिम के नंबर का उपयोग कई फोन पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें