15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड अस्पतालों में सेवा दे रही एजेंसियों को डीसी का सख्त निर्देश : भोजन में न हो कोई कमी, बायोमेडिकल वेस्ट और साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान

Jharkhand News, Ranchi News, Covid19 Hospitals, Coronavirus in Jharkhand, Coronavirus in Ranchi: रांची : झारखंड की राजधानी रांची के कोविड केयर हॉस्पिटल्स में सेवा दे रही एजेंसियों को उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार (27 जुलाई, 2020) को सख्त निर्देश दिये. उपायुक्त ने एजेंसियों से कहा कि सेंटर में भर्ती मरीजों को मिलने वाले भोजन में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए. साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट और साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश डीसी ने दिये.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के कोविड केयर हॉस्पिटल्स में सेवा दे रही एजेंसियों को उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार (27 जुलाई, 2020) को सख्त निर्देश दिये. उपायुक्त ने एजेंसियों से कहा कि सेंटर में भर्ती मरीजों को मिलने वाले भोजन में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए. साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट और साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश डीसी ने दिये.

रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे विभिन्न कोविड अस्पतालों में आवश्यक सेवाओं को लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने एक समीक्षा बैठक की. रांची समाहरणालय ब्लाॅक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में डीसी ने अलग-अलग कोविड अस्पतालों में खाना, साफ-सफाई आदि से संबंधित अपनी सेवा दे रहे एजेंसियों के संचालकों/प्रतिनिधियों से उनके कार्यों की विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निदेश दिये.

श्री रंजन ने सभी अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. कहा कि दिन में तीन बार साफ-सफाई के साथ बायोमेडिकल वेस्ट का उठाव सुनिश्चित करें. श्री रंजन ने कहा कि मरीजों को जो खाना दिया जा रहा है, उसमें किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन मरीजों को समय पर मिले सभी ये सुनिश्चित करें.

Also Read: आदिवासी को नक्सली कहने पर भड़के गुजरात के विधायक छोटूभाई वसावा, बेलोसा बबीता कच्छप के समर्थन में सोशल मीडिया पर छेड़ा अभियान

बैठक में उपायुक्त ने रांची जिला प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था के लिए एजेंसियों को मुहैया कराये जाने वाली सामग्रियों के बारे में भी जानकारी ली. क्लीनिंग मेटेरियल, पाॅलीबैग, डस्ट-बिन आदि की आवश्यकता के अनुरूप आपूर्ति के लिए उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने सिविल सर्जन से कहा कि कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए बनाये गये कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड केयर हॉस्पिटल, हॉस्पिटल में पर्याप्त मात्रा में पीपीइ किट एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायें.

उन्होंने कहा कि खेलगांव में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के इलाज के लिए जिला प्रशासन ने अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की तैयारी की है. सिविल सर्जन यहां आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. उपायुक्त ने कहा कि आवश्यक उपकरणों, सामानों का स्टाॅक रखें. इस समीक्षा बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू उत्कर्ष गुप्ता, सिविल सर्जन वीबी प्रसाद, रांची के नजारत उप समाहर्ता केके अग्रवाल, कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन उरांव और विभिन्न कोविड अस्पतालों में अपनी सेवा दे रहे एजेंसी के संचालक/प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : धनबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण से आरपीएफ जवान की मौत, लातेहार में कोविड केयर सेंटर से हत्या का आरोपी फरार

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें