19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महीने बाद फिर जेल गयीं सस्पेंड IAS पूजा सिंघल, रिम्स में चल रहा था इलाज

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार सस्पेंड IAS अधिकारी पूजा सिंघल रविवार को दो महीना बाद रिम्स से बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल वापस गयी. गत 27 सितंबर, 2022 को सीने में दर्द की शिकायत के बाद रिम्स में इलाजरत थी. लेकिन, इधर, मेडिकल बोर्ड की रिव्यू में स्वस्थ पाये जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

Jharkhand News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले की आरोपी सस्पेंड IAS अधिकारी पूजा सिंघल दो महीना बाद फिर रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल गयी. रविवार की शाम पुलिस सुरक्षा के बीच उसे रिम्स से होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल ले जाया गया. मालूम हो कि गत 27 सितंबर, 2022 को सीने में दर्द की शिकायत के बाद रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती थी.

रिम्स ने पूजा सिंघल को स्वस्थ बताया

बता दें कि रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सस्पेंड IAS अधिकारी पूजा सिंघल मेडिकल रिव्यू में स्वस्थ पायी गयी. रिम्स प्रबंधन रे जेल प्रशासन को मेडिकल रिव्यू की रिपोर्ट भेज दी थी. इसके साथ ही पूजा सिंघल के रिम्स से जेल जाने की चर्चा जोरों पर थी. रविवार को प्रशासन ने पूजा सिंघल को रिम्स से होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल फिर भेज दिया.

Also Read: मनी लॉन्ड्रिंग मामला : पूजा सिंघल की जमानत पर सुनवाई आज, JMM नेता पंकज मिश्रा की कोर्ट में होगी पेशी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल है गिरफ्तार

मालूम हाे कि मई माह, 2022 के प्रथम सप्ताह में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में IAS अधिकारी पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, भाई, पति के सीए सुमन कुमार समेत अन्य लोगों के पांच राज्यों के कुल 23 ठिकानों पर छापामारी की थी. इस छापेमारी में सीए सुमन कुमार के आवास से 19.31 करोड़ रुपये नगद जब्त किये. PMLA कानून के तहत गत सात मई, 2022 को सीए सुमन कुमार और फिर 11 मई, 2022 को पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार किया था. तब से PMLA (Prevention of Money Laundering Act) स्पेशल कोर्ट में मामला चल रहा है. बता दें कि ईडी ने खूंटी में मनरेगा योजना के तहत 18 करोड़ छह लाख के गड़बड़ी का मामला पाया था. इसी के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की. इधर, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद पूजा सिंघल पर गलत सर्टिफिकेट देकर झारखंड हाईकोर्ट से जमानत लेने का भी आरोप लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें