11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में झारखंड बना नंबर 1, जानें कैसे हासिल हुई ये उपलब्धि

100 से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों में झारखंड को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पहला स्थान मिला है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने इस पर खुशी जताते हुए कहा है कि ये राज्य के लिए गर्व की बात

रांची : स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 100 से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों की श्रेणी में झारखंड को पहला स्थान मिला है. इस श्रेणी में झारखंड को देश में अव्वल राज्य होने का सम्मान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को प्रदान किया. मौके पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सचिव दुर्गा शंकर मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने इस सम्मान के लिए झारखंड को बधाई दी.

राज्य के नगर विकास सचिव विनय चौबे को पुरस्कार ग्रहण किया. मौके पर श्री चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में यह संभव हो सका है. झारखंड की सफलता पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहरी निकायों में रह रहे नागरिकों और सफाइकर्मियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से सम्मान मिला है, जो प्रदेश के नागरिकों के लिए गौरव का विषय है. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने भी नगर विकास को बधाई दी. स्वच्छ भारत मिशन शहरी के मिशन डायरेक्टर अमित कुमार ने कहा है कि यह झारखंड के लिए गौरव का क्षण है.

मध्य प्रदेश का होशंगाबाद तेजी से उभरता छोटा शहर

महाराष्ट्र का विटा एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में टॉप पर

छावनी बोर्ड की श्रेणी में अहमदाबाद सबसे स्वच्छ शहर

महाराष्ट्र को कुल 92 व छत्तीसगढ़ को 67 पुरस्कार मिले

4.2 करोड़ लोगों से लिया गया फीडबैक

टॉप थ्री सबसे स्वच्छ शहर*

01. इंदौर

02. सूरत

03. विजयवाड़ा

*एक लाख से अधिक आबादी वाले

स्वच्छ राज्य**

01. झारखंड

02़ हरियाणा

03. गोवा

टॉप थ्री सबसे स्वच्छ

01. छत्तीसगढ़

02. महाराष्ट्र

03. मध्य प्रदेश

सर्वेक्षण के लिए झारखंड ने ये कदम उठाये थे

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 से पहले सभी निकायों में बैठक, कार्यशाला और कैंपेन किया

डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन सुनिश्चित कराया, रीसाइक्लर्स को नगर निकायों के साथ जोड़ा गया

पीट कंपोस्टिंग एंड ऑनसाइट कंपोस्टिंग के लिए नगर निकायों और नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया

कैरी बैग को बैन किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लायी गयी

स्वच्छता ऐप के माध्यम से सफाई से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निदान किया गया

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें