रांची: शिक्षक दिवस पर मंगलवार को झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे), बीआईटी लालपुर एवं मेसरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर गुरुजनों को याद किया गया और शिक्षकों ने अपने-अपने अनुभव शेयर किए. देश के पहले उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में शिक्षक दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र शामिल हुए. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केबी दास ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कुलपति ने कहा कि समाज की दिशा और दशा संवारने की प्रारंभिक जिम्मेदारी एक शिक्षक की होती है. एक अच्छा शिक्षक पूरे समाज को जागरूक और शिक्षित कर सकता है. आज डिजिटल युग में शिक्षकों की जिम्मेदारी और बढ़ गयी है क्योंकि व्यावहारिक ज्ञान एक शिक्षक ही दे सकता है. इसलिए जरूरी है कि शिक्षक अपने आचरण को हमेशा बेहतर रखे, ताकि शिष्य उनका अनुसरण कर सकें.
शिक्षकों ने किया अपना अनुभव साझा
इस दौरान शिक्षकों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया. सभागार में कुलसचिव के के राव, आईक्यूएसी निदेशक प्रो रतन कुमार डे, आर एंड डी प्रो एकेपाढी, डीन एकादमी प्रो मनोज कुमार, प्रो भगवान सिंह, प्रो केबी पांडा, ओएसडी जे एन नायक, प्रो रत्नेश विश्वकसेन, प्रो मेधेकर, प्रो तपन बसंतेया, प्रो एसी पांडे, प्रो एस के समदर्शी, प्रो श्रेया भट्टाचार्या, उपकुलसचिव उज्जवल कुमार व अब्दुल हलीम समेत कई शिक्षक व अधिकारी मौजूद थे. मंच का संचालन डा उपेंद्र सत्यार्थी ने किया.
बीआईटी में शिक्षक दिवस का आयोजन
रांची के बीआईटी, लालपुर व मेसरा के NSS के तत्वावधान में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया. सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के गीत-संगीत-भाषण समेत अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस आयोजन में निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने कहा कि गुरु और शिष्य दोनों एक दूसरे के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. हम शिक्षक कभी-कभी अपने छात्रों से भी बेहतरीन शिक्षा प्राप्त कर लेते हैं. हम आज इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों को आशीर्वाद देते हैं कि आप सभी अपने जीवन में उन बुलंदियों को छू लें, जब आपके शिक्षक आपके ज्ञान पर गर्व महसूस करने लगें और अपने शिष्यों पर अभिमान करें.
Also Read: Dumri By Election: डुमरी उपचुनाव के छह प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, 64.84 फीसदी वोटिंग
NSS के संयोजक डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव ने दी बधाई
NSS के संयोजक डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि हम इस प्रकार के आयोजन कर अपने गुरुओं का सम्मान करते हैं. साथ ही हम उन गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने कर्तव्य पालन के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते हैं. डॉ प्रदीप मुंडा, डॉ संजय कुमार ,डॉ अमृता प्रियम, डॉ श्रावणी, डॉ शीबा मित्रा, श्री सिद्धि कांत, मनोज कुमार, शांतनु सिन्हा ने छात्रों के साथ मिलकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर खुशियां मनायीं. मंच संचालन निकिता ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आस्था प्रतिभा, आशीष कुमार, सेजल, तनीषा श्रीवास्तव, समृद्धि, कृष्णा, ख़ुशी, कुमारी भावना, संपदा उपाध्याय ने सहयोग किया.