UG NEET Result 2022: एनटीए ने बुधवार की देर रात यूजी नीट का रिजल्ट जारी कर दिया है. झारखंड के आयुष कुमार झा को ऑल इंडिया रैंक 133 हासिल हुआ है. इन्हें 720 में 695 अंक मिले हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार रांची के आर्यमन साहू को ऑल इंडिया रैंक 1671 मिला है. मोनू कुमार को ऑल इंडिया रैंक 2012, रोशन कुमार को ऑल इंडिया रैंक 2015, वेनू अमरदीप को ऑल इंडिया रैंक 2399, ज्योति कुमारी को ऑल इंडिया रैंक 3629 और राहुल राज को ऑल इंडिया रैंक 7293 हासिल हुआ है.
झारखंड से यूजी नीट में 15154 परीक्षार्थी सफल
एनटीए की ओर से बुधवार की देर रात यूजी नीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. आयुष कुमार झा को ऑल इंडिया रैंक 133 हासिल हुआ है. जानकारी के अनुसार रांची के आर्यमन साहू को ऑल इंडिया रैंक 1671 मिला है. इस वर्ष यूजी नीट में झारखंड से 25287 परीक्षार्थियों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 24002 ने परीक्षा दी थी और 15154 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.
यूजी नीट में आर्यमन साहू को ऑल इंडिया रैंक 1671
एनटीए की ओर से देर रात जारी यूजी नीट के रिजल्ट में झारखंड के छात्रों ने भी सफलता हासिल की है. आयुष कुमार झा को ऑल इंडिया रैंक 133 हासिल हुआ है. इन्हें 720 में 695 अंक मिले हैं. आर्यमन साहू को ऑल इंडिया रैंक 1671 हासिल हुआ है.
रांची के आर्यमन साहू को ऑल इंडिया रैंक 1671
मोनू कुमार को ऑल इंडिया रैंक 2012
रोशन कुमार को ऑल इंडिया रैंक 2015
वेनू अमरदीप को ऑल इंडिया रैंक 2399
ज्योति कुमारी को ऑल इंडिया रैंक 3629
राहुल राज को ऑल इंडिया रैंक 7293
रिपोर्ट : अभिषेक रॉय, रांची