Jharkhand News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वायरल वीडियो को लेकर मंत्री ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ वीडियो वायरल करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. रविवार देर शाम बन्ना गुप्ता ने एसएसपी को पत्र लिखकर बताया है कि मेरी तस्वीर लगाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक आपत्तिजनक अश्लील वीडियो वायरल किया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर साइबर सेल से इसकी जांच करायी जाये.
आपत्तिजनक अश्लील वीडियो वायरल
बता दें कि रविवार को सोशल मीडिया में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का वीडियो वायरल हुआ. आपत्तिजनक अश्लील वीडियो वायरल होने पर मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए जमशेदपुर के बिष्टुपुर साइबर थाना में मामला दर्ज कराया.
राजनीतिक विरोधियों की साजिश
इस मामले में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष की भावना से कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने साजिश के तहत एक फर्जी वीडियो वायरल किया है. इसमें साफ दिख रहा है कि फोटोशॉप या अन्य किसी एडिटिंग एप से यह कुकृत्य किया गया है. कहा कि इसके विरुद्ध FIR करवा दिया है. जल्द ही इस मामले में पुलिस जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा, जिन लोगों ने इस फर्जी और एडिटेड वीडियो के माध्यम से मुझे फंसाने का कार्य किया है उन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेंगे.