रांची: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया है. यह यात्रा 2 चरणों में होगी. पहले चरण की शुरुआत 15 नवंबर से हो चुकी है. पहले चरण में 9 जिलों में इस यात्रा की शुरूआत की गई है. दूसरे चरण की शुरुआत 3 दिसंबर से होगी. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ अपनी तिजोरी भरने में लगी है. यह सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतरने ही नहीं देती है. इससे लोगों तक केंद्र सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं पहुंच पाता है. ऐसे में विकसित भारत संकल्प यात्रा काफी महत्वपूर्ण है.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए राज्यपाल से किया आग्रह
राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि गांव के लोग भोले-भाले होते हैं. ऐसे में उन तक सभी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है. ऐसे में इस यात्रा के माध्यम से गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा. उन्होंने झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से भी विकसित भारत संकल्प यात्रा में तीन दिनों का समय देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने में अपना हर संभव प्रयास करेंगे.
हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना
राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ अपनी तिजोरी भरने में लगी है. यह सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतरने ही नहीं देती है. इससे लोगों तक केंद्र सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं पहुंच पाता है. ऐसे में विकसित भारत संकल्प यात्रा काफी महत्वपूर्ण हो जाएगी. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में यह बेहतरीन पहल है. विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से न सिर्फ ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, बल्कि तमाम योजनाओं के लिए फॉर्म भी भरवाया जाएगा, ताकि उसी समय उन्हें तमाम योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में कार्य किया जा सके.
Also Read: रांची: पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के दौरान लापरवाही पर एक्शन, तीन पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड