25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather News: हाड़ कंपाती सर्दी के बीच रांची के मैक्लुस्कीगंज का पारा पहुंचा 0.5 डिग्री सेल्सियस

Jharkhand Weather News: कड़ाके की ठंड के बीच रात में बर्तन(प्लेट) आदि पर बर्फ जमी हुई पायी गयी. एंग्लो इंडियन समुदाय के बालक सेन पर्थ गॉर्डन के हाथों में प्लेट में जमी बर्फ साफ-साफ देखी जा सकती है.

Jharkhand Weather News: गिरते तापमान से ठंड बढ़ गयी है. झारखंड के रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज में ठंड बढ़ती जा रही है. सर्द हवाओं के कारण मैक्लुस्कीगंज का पारा लगातार गिरता जा रहा है. मैक्लुस्कीगंज निवासी एंग्लो समुदाय के बॉबी गॉर्डन में लगे तापमान मापक यंत्र से सोमवार की सुबह लगभग 6:15 बजे न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्शियस रिकॉर्ड किया गया. इस बीच पर्यटकों व सैलानियों का मैक्लुस्कीगंज आने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है.

कड़ाके की ठंड के बीच रात में बर्तन(प्लेट) आदि पर बर्फ जमी हुई पायी गयी. एंग्लो इंडियन समुदाय के बालक सेन पर्थ गॉर्डन के हाथों में प्लेट में जमी बर्फ साफ-साफ देखी जा सकती है. मैक्लुस्कीगंज के चीना टांड़, लपरा, नावाडीह आदि जगहों पर सुबह भ्रमण पर निकले लोगों ने खेत-खलिहान, पौधों आदि पर ओस की जमी हुई परतें देखीं. ओस की बूंदें श्वेत चादर सी प्रतीत हो रही थीं.

Also Read: Christmas 2021: क्रिसमस गैदरिंग में नृत्य पर थिरके युवा, क्रिसमस ट्री से ऐसे सजायी गयी थी खूबसूरत चरनी

कंपकंपाती सर्दी के बीच पर्यटकों व सैलानियों का मैक्लुस्कीगंज आने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. वहीं बाजार, पिकनिक स्थलों, गेस्ट हाउस में रौनक देखी जा रही है. दस बजे के बाद खिली धूप से दिन भर मौसम खुशनुमा रहा. स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों व बुजुर्गों पर ठंड का असर दिख रहा है. बढ़ती ठंड से आम जनजीवन प्रभावित है. लोग अलाव के सहारे समय गुजारने को विवश हैं.

Also Read: Jharkhand News: गृह प्रवेश की खुशियां मातम में बदलीं, कुरानखानी से पहले एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई मौत

रिपोर्ट: रोहित कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें