12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विमेंस कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज की स्वायत्तता खत्म, अब रांची विवि करेगा संचालित

रांची विवि प्रशासन एक-दो दिन में इन कॉलेजों को अपने जिम्मे लेने से संबंधित अधिसूचना जारी किये कर सकता है. रांची विवि इन कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी को भी भंग कर देगा.

रांची, संजीव सिंह: रांची वीमेंस कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज की स्वायत्तता (ऑटोनॉमी) खत्म हो गयी है. अब इन दोनों कॉलेजों के प्रशासनिक व वित्तीय सहित परीक्षा कार्य का संचालन पूर्व की तरह रांची विवि ही करेगा. ऑटोनोमस का दर्जा मिलने पर संबंधित कॉलेज को वित्तीय मामले में कई अधिकार प्राप्त थे. वहीं, परीक्षा, मूल्यांकन व रिजल्ट जारी करने का अधिकार कॉलेज के पास ही था.

रांची विवि प्रशासन एक-दो दिन में इन कॉलेजों को अपने जिम्मे लेने से संबंधित अधिसूचना जारी किये कर सकता है. रांची विवि इन कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी को भी भंग कर देगा. राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस ने भी इन कॉलेजों की स्वायत्तता बरकरार रखने या नहीं रखने की समीक्षा करने का निर्देश रांची विवि प्रशासन को दिया था.

रांची विवि प्रशासन ने स्वायत्तता सहित गवर्निंग बॉडी से की गयी नियुक्तियों की एक कमेटी द्वारा जांच भी करायी है. विवि प्रशासन इसकी पूरी जानकारी यूजीसी, राज्यपाल व राज्य सरकार को देगा.

पांच वर्ष के लिए मिला था ऑटोनोमस का दर्जा :

यूजीसी ने इन कॉलेजों को पांच वर्ष के लिए ऑटोनोमस का दर्जा दिया था. मारवाड़ी कॉलेज के ऑटोनोमस का दर्जा वर्ष 2021 में ही समाप्त हो गया था. जबकि, रांची वीमेंस कॉलेज के ऑटोनोमस का दर्जा अगस्त 2022 में समाप्त हुआ है. इधर, संत जेवियर्स कॉलेज के स्वायत्तता की अवधि भी समाप्त हो गयी है. विवि प्रशासन ने इस कॉलेज के परीक्षा कार्य का संचालन अपने जिम्मे लेने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें