22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रांची के तीनों फ्लाईओवर का काम हुआ तेज, बैरिकेडिंग हटने से ट्रैफिक समस्या से लोगों को मिल रही राहत

राजधानी रांची के तीनों फ्लाईओवर के काम रफ्तार में हो रहा है. तीनों फ्लाइओवर में पियर के ऊपर का काम हो रहा है. इससे जहां-जहां पियर तैयार होते जा रहा है, वहां पर से बैरिकेडिंग हटाया जा रहा है. जिसे ट्रैफिक की समस्या थोड़ी कम हो रही है.

Jharkhand News: राजधानी रांची के तीनों फ्लाइओवर का काम तेज हो गया है. पाइलिंग के बाद अब आगे का काम किया जा रहा है. कांटाटोली फ्लाइओवर के सारे पियर तैयार है. रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में 101 में से 72 पियर तैयार हो गये हैं. वहीं, सिरमटोली फ्लाइओवर में भी लगभग सारे पियर तैयार हो गये हैं. अब तीनों फ्लाइओवर में पियर के ऊपर का काम किया जा रहा है. जहां-जहां पियर तैयार होते जा रहे हैं, वहां पर से बैरिकेडिंग हटाया जा रहा है. बैरिकेडिंग हटने से ट्रैफिक की समस्या थोड़ी कम हो रही है.

हाईलाइट्स

  • कांटाटोली फ्लाइओवर में सेगमेंट से पिलर जोड़ने का हो रहा है काम

  • सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर के सर्विस लेन के लिए मिली जमीन

  • रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के इटकी रोड में पाइलिंग का काम लगभग पूरा

Also Read: PHOTOS: बोकारो में जगरनाथ महतो मेडिकल कॉलेज, नेतरहाट की तर्ज पर डुमरी में खुलेंगे स्कूल, हेमंत सोरेन का ऐलान

एक नजर में फ्लाइओवर की कार्य प्रगति

कांटाटोली फ्लाइओवर : यहां सारे 44 पियर तैयार हो जाने के बाद आगे का काम किया जा रहा है. 20 पियर में कैपिंग की जा चुकी है. सेगमेंट कास्टिंग से पिलर जोड़ने का काम किया जा रहा है. दो पिलर के बीच यह काम हो गया है. अब काम को आगे बढ़ाया जा रहा है. फ्लाइओवर के लिए कुल 486 सेगमेंट कास्टिंग किया जाना है. इसके लिए सर्विस लेन का काम भी किया जा रहा है. शांति नगर के पास यह काम हो रहा है.

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर : यहां 101 में से अभी 14 पियर इटकी रोड में तैयार होना है. यहां पाइलिंग का काम तेजी से किया जा रहा है. दो-चार दिनों में पाइलिंग के सारे कार्य हो जायेंगे. अभी 72 पियर तैयार हो गये हैं. 15 दिनों में किशोरी सिंह यादव चौक से लेकर पिस्का मोड़ तक के सारे पियर तैयार हो जायेंगे. केवल बिड़ला बोर्डिंग के पास के पियर बचेंगे. इटकी रोड के बाद किशोरी सिंह यादव चौक से लेकर जाकिर हुसैन पार्क तक पाइलिंग का काम होगा. इस एलिवेटेड कॉरिडोर में लक्ष्मी नगर चौक से पिस्का मोड़ तक गर्डर के बाद डेक स्लैब भी लगाया जा रहा है. वहीं, किशोरी सिंह यादव चौक से रातू रोड चौराहा के आगे तक गर्डर लगाया जा रहा है. इसके लिए हेहल पोस्ट ऑफिस के पास सर्विस लेन बन रहा है. वहीं, अप और डाउन रैंप का काम भी कराया जा रहा है. इटकी रोड में भी डाउन रैंप के लिए काम जारी है.

Also Read: झारखंड : 12 साल से अधूरा पड़ा है खरसावां के आमदा में निर्माणाधीन 500 बेड का अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री गंभीर

सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर : इसमें कुल 51 पियर हैं. इनमें से दो का काम बाकी है. अधिकतर में पियर कैप लगाने का काम कर लिया गया है. राजेंद्र चौक के आगे डेक स्लैब का काम किया गया है. मेकन चौक की ओर सर्विस लेन के लिए जमीन मिल गयी है. ऐसे में अब सर्विस लेन के साथ ही अप और डाउन रैंप का काम होगा. केवल डाकघर की थोड़ी जमीन नहीं मिली है. अभी केबल स्टे का काम नहीं हो सका है. पाइलिंग के बाद इस पर काम शुरू होगा.

शिफ्ट नहीं हुई पाइपलाइन, पाइलिंग में परेशानी

वहीं, सिरमटोली फ्लाइओवर निर्माण के लिए पटेल चौक के पास पाइलिंग करने में परेशानी हो रही है. यहां पर जलापूर्ति वाली पाइपलाइन है. एक बार पाइलिंग के दौरान पाइप फट गया, लेकिन उसके बाद भी पाइपलाइन शिफ्ट नहीं हो सकी है. ऐसे में पाइलिंग का कार्य प्रभावित है. इंजीनियरों ने बताया कि यहां पर पाइलिंग हो जाने से सिरमटोली सेक्शन में पियर निर्माण का कार्य पूरा हो जाता. इसके बाद रेलवे लाइन की ओर काम करना था.

Also Read: झारखंड : सिमडेगा में हाथियों का उत्पात, 8 साल की दिव्यांग बच्ची को कुचल कर मार डाला, घरों को किया क्षतिग्रस्त

ओवरब्रिज के नीचे बीच सड़क में गड्ढा होने से हर दिन लग रहा जाम

दूसरी ओर, ओवरब्रिज से डोरंडा जाने के क्रम में ब्रिज के ढलान में बीच सड़क में गड्ढा हो जाने के कारण हर दिन जाम लग रहा है. इस गड्ढे के कारण इस मार्ग से जानेवाले लोग परेशान हो गये हैं. यह गड्ढा डोरंडा से मेन रोड जानेवाली सड़क में भी है. गड्ढों के कारण वाहनों की रफ्तार को धीमा कर दिया जाता है. इस कारण गाड़ियां रुक-रुक कर चलती है, जो जाम का कारण बनती है. मेन रोड से डोरंडा की ओर जानेवाले लाइन में एक तो सड़क संकीर्ण हो गयी है. वहीं दूसरी ओर इस गड्ढे के कारण उसमें पानी भर जा रहा है. इस कारण लोग वहां वाहन की रफ्तार धीमी कर दे रहे हैं. वहीं राजेंद्र चौक से जैप समादेष्टा के आवास तक भी कई जगहों पर गड्ढे व सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण भी जाम लग रहा है. स्थानीय निवासी पप्पू कुमार ने कहा कि इस गड्ढे से हर दिन छोटी-मोटी दुर्घटना भी हो रही है. इस ओर यातायात विभाग व ब्रिज बनाने वाली कंपनी को ध्यान देने की जरूरत है, ताकि रोज-रोज लगनेवाली जाम से मुक्ति मिल सके.

Also Read: झारखंड : पलामू में 341 क्विंटल चावल गबन मामले में आपूर्ति विभाग के 3 पदाधिकारियों पर गिरी गाज, FIR का आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें