21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Environment Day 2022: जलवायु परिवर्तन से झारखंड में खाद्य संकट ! पढ़िए क्या है एक्सपर्ट की राय

World Environment Day 2022: झारखंड में जलवायु परिवर्तन का खाद्य पदार्थों के उत्पादन पर धीरे-धीरे असर होना शुरू हो गया है. अगर अब भी हम सभी सजग नहीं हुए तो भविष्य में खाद्य संकट से जूझना पड़ सकता है. खरीफ फसलों के उत्पादन पर ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है, लेकिन रबी फसलों के उत्पादन पर प्रभाव पड़ रहा है.

World Environment Day 2022 : जलवायु परिवर्तन (climate change) का झारखंड पर भी असर पड़ रहा है. अगर अब भी सजग नहीं हुए और प्राकृतिक संसाधनों की बर्बादी नहीं रुकी, तो वो दिन दूर नहीं जब राज्य को खाद्य संकट से जूझना पड़ेगा. इसलिए अभी से लोगों को जागरूक करना होगा. खासकर बच्चों को प्राकृतिक संसाधनों के समुचित उपयोग को लेकर मानसिक रूप से तैयार करना होगा. तभी इसके दुष्प्रभाव को रोकने में हम सफल हो सकेंगे. पढ़िए प्रभात खबर डॉट कॉम की ये खास रिपोर्ट.

जलवायु परिवर्तन का खाद्य पदार्थों के उत्पादन पर पड़ने लगा असर

झारखंड में जलवायु परिवर्तन का खाद्य पदार्थों के उत्पादन पर धीरे-धीरे असर होना शुरू हो गया है. अगर अब भी हम सभी सजग नहीं हुए तो भविष्य में खाद्य संकट से जूझना पड़ सकता है. झारखंड के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक व बिरसा कृषि विश्वविद्यालय से निदेशक (अनुसंधान) के पद से सेवानिवृत हो चुके डॉ ए वदूद प्रभात खबर डॉट कॉम के गुरुस्वरूप मिश्रा से खास बातचीत में कहते हैं कि तापमान में बढ़ोत्तरी का असर पड़ना तय है. पिछले 100 वर्षों में करीब 1 डिग्री औसत तापमान में वृद्धि हो गयी है. ये अच्छे संकेत नहीं हैं. पहले 40-45 डिग्री तापमान राज्य में एक या दो दिन होता था. अब कई दिनों तक ऐसा तापमान रह रहा है. ऐसे में हमें सतर्क होने की जरूरत है.

Also Read: World Environment Day 2022: रांची का झिरी बना कचरों का पहाड़, कितनी बढ़ीं ग्रामीणों की मुश्किलें

खाद्य पदार्थों के उत्पादन में 5-10 फीसदी का अंतर

झारखंड में जलवायु परिवर्तन का खाद्य पदार्थों के उत्पादन पर असर की बात करें तो डॉ ए वदूद कहते हैं कि ये आंकड़ा फिलहाल करीब 5-10 फीसदी तक कहा जा सकता है. धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोत्तरी से ये आंकड़े बढ़ेंगे. इसलिए झारखंड खाद्य संकट से नहीं जूझे, इसके लिए अभी से अलर्ट होना होगा. इसके प्रति लापरवाही के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

Also Read: Mandar Assembly Byelection:रांची का मांडर विधानसभा उपचुनाव कराया जायेगा इकोफ्रेंडली, पढ़िए क्या है तैयारी

रबी फसलों के उत्पादन पर पड़ रहा प्रभाव

झारखंड में खरीफ फसलों के उत्पादन पर जलवायु परिवर्तन का ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है, लेकिन रबी फसलों के उत्पादन पर इसका प्रभाव पड़ रहा है. खासकर गेहूं के उत्पादन पर क्लाइमेंट चेंज का असर साफ दिख रहा है. आपको बता दें कि झारखंड में 3 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती होती है. 28 लाख हेक्टेयर भूमि में खरीफ की फसलें होती हैं. 9 लाख हेक्टेयर में रबी की खेती होती है. 18 लाख हेक्टेयर भूमि में सिर्फ धान की खेती की जाती है. 38 लाख हेक्टेयर यहां कुल कृषि योग्य भूमि है. डॉ ए वदूद कहते हैं कि किसानों को दो फसली खेती करनी होगी. सिंचाई के अभाव में यहां एक फसली खेती की जाती है.

Also Read: Jharkhand Naxal News: झारखंड में नक्सलियों का उत्पात, बीड़ी पत्ते को फूंक डाला, पर्चा छोड़कर दी चेतावनी

जागरूकता से ही निबट सकेंगे चुनौतियों से

डॉ ए वदूद कहते हैं कि प्राकृतिक संसाधन (जल) की बर्बादी नहीं करें. इसके सदुपयोग पर जोर दें. बेवजह ईंधन समेत अन्य चीजों को जलाने से बचें. ये काफी हानिकारक है. कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा होना ही ग्लोबल वॉर्मिंग का प्रमुख कारण है. वायुमंडल में इसकी मात्रा बढ़ने से परेशानी बढ़ने लगी है. इसलिए ग्रीन हाउस कट कम करें. एनर्जी का दुरुपयोग नहीं करें. पानी-बिजली की बर्बादी हर हाल में रोकें. प्राकृतिक संसाधनों का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें. जनता को हर हाल में जागरूक करना होगा. जनसहभागिता से ही इसमें बदलाव आयेगा. स्कूल-कॉलेज के बच्चों को सजग करना होगा, तभी जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निबट सकने में कारगर होंगे.

Also Read: Prabhat Khabar Special: लाह के कारोबार में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर थी बुंडू की धमक, आज है पहचान का संकट

रिपोर्ट : गुरुस्वरूप मिश्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें