15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Indigenous Day 2022: महाजनों से महंगे ब्याज पर लिया कर्ज नहीं करें वापस, CM हेमंत ने की घोषणा

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव की शुरुआत हुई. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कई घोषणा की. इस दौरान महाजनों से ऊंचे ब्याज पर कर्ज लेने पर उसे वापस नहीं करने की घोषणा की, वहीं हर साल जनजातीय महोत्सव आयोजित करने की बात कही.

World Indigenous Day 2022: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान से कई घोषणाएं की है. दो दिवसीय जनजातीय महाेत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महाजनों से महंगे ब्याज पर लिए गए कर्ज को वापस नहीं करने की घोषणा की. इसकी शिकायत मिलने पर महाजनों पर कार्रवाई की बात कही. वहीं, लोगों से बैंक से ऋण लेने की बात कही है.

सीएम हेमंत सोरेन ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद

रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव कार्यक्रम को जोहार के साथ संबोधित करते हुए सबसे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. उन्होंने बाबा तिलका मांझी, भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, राणा पूंजा, तेलंगा खड़िया, पोटो हो, फूलो-झानो, तोगान संगमा, जतरा भगत, कोमाराम भीम, भीमा नायक, कंटा भील, बुधु भगत जैसे वीर नायकों को नमन करते हुए आदिवासियों की लंबे संघर्ष के बारे में कहा.

मेरी आदिवासी पहचान महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा कि मेरे लिए मेरी आदिवासी पहचान सबसे महत्वपूर्ण है. संविधान के माध्यम से अनेकों प्रावधान किए गए हैं, जिससे आदिवासी समाज के जीवन स्तर में बदलाव आ सके. कहा कि बाद के नीति निर्धारकों की बेरुखी का नतीजा है कि आज भी देश का सबसे गरीब, अशिक्षित, प्रताड़ित, विस्थापितों एवं शोषित वर्ग आदिवासी वर्ग है.

Also Read: World Indigenous Day 2022: आदिवासी समाज को सामूहिक भोज के लिए मिलेगा 100 kg चावल और 10 kg दाल : CM हेमंत

सभी से ‘जोहार’ बोलने की अपील

सीएम श्री सोरेन ने सभी से अभिवादन के लिए जोहार शब्द के प्रयोग की अपील की है. कहा कि जोहार बोलकर हम प्रकृति की जय बोल रहे हैं. यही कारण है कि मेरी इच्छा है कि सभी आदिवासी-गैर आदिवासी अभिवादन के जोहार बोले. इससे आत्मीयता बढ़ेगी.

राज्य सरकार जल्द ला रही ‘गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ योजना

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की सबसे बड़ी समस्या क्रेडिट कार्ड की उपलब्धता को लेकर रहती है. हम अपने आदिवासी भाई-बहनों को साहूकारों-महाजनों के भरोसे नहीं छोड़ सकते. मिशन मोड में कार्यक्रम चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा रहे हैं. कहा कि राज्य सरकार जल्द ही छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए राशि उपलब्ध कराने के लिए ‘गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ योजना लेकर आ रहे हैं.

पढ़ेगा, तब तो आगे बढ़ेगा

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि आदिवासी संस्कृति को जीवित रखने के लिए हम भाषा के शिक्षक बहाल कर रहे हैं. झारखंड के युवाओं को विश्वस्तरीय शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेकर पहले बैच के विद्यार्थी ब्रिटेन के संस्थान में अध्ययनरत हैं.

Also Read: World Indigenous Day 2022: झारखंड जनजातीय महोत्सव का देखिए भव्य नजारा

9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की मांग

उन्होंने कहा कि नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है. ऐसे में उन्होने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पूरे देश में नौ अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करे. वहीं, उन्होंने राज्य में हर साल जनजातीय दिवस मनाने की बात भी कही.

सामूहिक भोज के लिए 100 kg चावल और 10 kg दाल मिलेगा

सीएम हेमंत सोरेन ने आदिवासी परिवार में किसी की शादी के अवसर पर या मृत्यु होने पर उन्हें 100 किलोग्राम चावल और 10 किलोग्राम दाल देने की घोषणा की. कहा कि इससे सामूहिक भोज के लिए अब उन्हें कर्ज नहीं लेना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग सामूहिक भोज के लिए कर्ज लेने से बचें. कर्ज लेना भी हो, तो बैंक से लें. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि महाजनों से महंगे ब्याज पर अगर कर्ज लिया है, तो अब वापस मत करें. अगर महाजन इसकी शिकायत करते हैं, तो उनपर कार्रवाई होगी.

ट्राइबल यूनिवर्सिटी के निर्माण को लेकर राज्य सरकार गंभीर

ट्राइबल यूनिवर्सिटी के संबंध में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके निर्माण को लेकर गंभीर है. इसके माध्यम से आदिवासी भाषा संस्कृति, लोक कल्याण, शोध से संबंधित विषय को बढ़ावा दिया जाएगा. इससे आदिवासी समाज एवं झारखंड से जुड़े प्राचीन ज्ञान को संरक्षित रखने के साथ-साथ इनकी विशिष्ट समस्याओं के समाधान को भी बल मिलेगा.

Also Read: World Indigenous Day 2022: आदिवासी समुदाय ने निकाली शोभायात्रा, दिया एकजुटता का परिचय

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें