मेष- आज का दिन अच्छा रहेगा साथ ही किसी शुभ समाचार के मिलने का योग नजर आ रहा है. आज पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में सफल रहेंगे. आज मनोरंजन में पैसे खर्च हो सकते हैं. शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बीतेगा. कई दिनों से रूके हुए काम में आज सफलता मिल सकती है. बेहतर होगा आज ऑफिस में किसी काम को लेकर जल्दबाजी न करें. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा है, उन्हें पढ़ाई में मन लगेगा साथ ही किसी नये कोर्स को ज्वाइन भी कर सकते हैं. स्वास्थ्य आज पहले से फिट रहेगा.
लव राशिफल- लव लाइफ में कोई खास व्यक्ति आने वाला है. शादी के लिए प्रस्ताव आ सकता है. माता-पिता से भरपूर प्यार मिलेगा. जीवन साथी की आय बढ़ सकती है.
हेल्थ राशिफल- आपके पास अच्छी सहनशक्ति, ऊर्जा और हर चीज पर सकारात्मक दृष्टिकोण हो सकता है. यदि स्वास्थ्य चुनौतीपूर्ण है, तो यह अत्यधिक काम के बोझ और दबाव के कारण हो सकता है. यदि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहता है तो आप अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं.
मेष राशि के लिए गुरुवार के दिन करें उपाय
गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र धारण कर केले के पेड़ की पूजा करें. केले के पेड़ की पूजा करते समय जल अर्पित करें और एक शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करें. फिर वहीं पर बैठकर भगवान विष्णु के 108 नामों का उच्चारण करें. ऐसा करने से विवाह का बाधाएं दूर हो जाती हैं.
शुभ अंक—2
शुभ रंग—हरा
मेष राशिफल वालों का आर्थिक राशिफल
मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन लाभ वाला होगा और आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी. आज आपको कार्यक्षेत्र या दफ्तर में नये कुछ नए अधिकार दिए जा सकते हैं. आज कई रचनात्मक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी और आपको मान सम्मान मिलेगा.
गुरुवार को ना करें ये गलती
भगवान गणेश के अलावा गुरुवार के दिन बुध ग्रह का दिन भी माना जाता है. बुध ग्रह को बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह माना जाता है . ऐसे में इस दिन व्यक्ति को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए. इस दिन भूल से भी किसी व्यक्ति को अपशब्द नहीं कहना चाहिए.