मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
अपने मन की बातों पार्टनर से जाहिर करेंगे, जिससे रिश्ते में अपनेपन का एहसास होगा
शुभ अंक—7
शुभ रंग—पीला
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके परिवार और सामाजिक संबंधों में सुधार के लिए उपयुक्त माना जा सकता है.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—हरा
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
हेल्थ संबंधित मामलों में मां के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है. सतर्क रहें
शुभ अंक—5
शुभ रंग—आसमानी
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
सामाजिक कार्यों में आज आपकी रुचि बनी रहेगी, आगे चलकर इससे आर्थिक फायदे हो सकते हैं.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—ग्रे
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
ऑफिस के लोगों से व्यक्तिगत संबंधों को मजबूत बनाने पर ध्यान दें.
शुभ अंक—1
शुभ रंग—पर्पल
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कुछ दिनों से चले आ रहे किसी बात को सुलझने के कारण आप स्वयं को तनावमुक्त महसूस करेंगे.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—हरा
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तलाकशुदा व्यक्तियों को नए पार्टनर मिलने की संभावना है. शाम से रात तक का समय आप किसी मांगलिक समारोह का हिस्सा बनेंगे.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—पर्पल
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अगर जीवन साथी से किसी बात को लेकर खटपट चल रही है, तो उनसे बातचीत हो सकती है. आज आपको लाभ हो सकता है.
शुभ अंक—5
शुभ रंग—पिंक
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज शाम किसी यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है, पर वाहन से जाएं तो सावधानी से चलाएं.
शुभ अंक—3
शुभ रंग—गुलाबी
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मन हल्का होगा. व्यवसाय में आपको आर्थिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है.
शुभ अंक—5
शुभ रंग—हरा
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
बच्चों के साथ विवाद मानसिक दबाव का कारण बन सकता है.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—नीला
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
अगर परिवार का कोई सदस्य बहुत समय से किसी बीमारी से परेशान थे तो उन्हें आराम मिल सकता है.
शुभ अंक—1
शुभ रंग—हरा