Aaj Ka Rashifal 11 April 2024: मेष राशि- आज सामाजिक रूप से आपको यश-कीर्ति मिलेगी. साफ-सफाई पर ध्यान रखें. आज व्यापार में लाभ होगा. पर्यटन का आयोजन आप कर पाएंगे. स्वजनों के साथ मतभेद होगा. अकस्मात से संभलकर चले. धन का खर्च होगा. सामाजिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पत्नी और पुत्र से भी लाभ होगा. व्यवसाय में पदोन्नति के योग है.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग-गुलाबी
वृषभ राशि- आज आप किसी प्रकार के मानसिक भार से मुक्त हो जाएंगे. पारिवारिक जीवन में भी सुख-संतोष का आपको अनुभव होगा. व्यवसाय में आपको यश मिलेगा. आपके कार्य की सराहना होगी और ऊपरी अधिकारी आप पर प्रसन्न रहेंगे. नए कार्य का आयोजन कर पाएंगे . आज आपको व्यापार में लाभ होगा.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- नीला
मिथुन राशि- आज आपका आज का दिन मिश्र फलदायी रहेगा. स्वास्थ्य में भी कुछ उतार-चढाव आएगा. आपके कार्य में सफलता दृष्टिगोचर होने पर आपका मन प्रसन्नता का अनुभव करेगा. व्यापार में भी वातावरण अनुकूल रहेगा. बडे-बूढ़ों के आशीर्वाद से आपका कार्य सुसंपन्न होगा. धन की प्राप्ति होगी.
शुभ अंक-3
शुभ रंग-क्रीम
कर्क राशि- आज का दिन मन को शांत और प्रफुल्लित रखे. अनैतिक कृत्यों और नकारात्मक विचारों से दूर रहे. मध्याहन के बाद शारीरिक स्वस्थता और बाद में मानसिक स्वस्थता प्राप्त होगी. व्यावसायिक स्थल पर ऊपरी अधिकारी से संभलकर चलें. विदेशवासी स्वजनों से समाचार प्राप्त होंगे.
शुभ अंक-4
शुभ रंग-उजला
सिंह राशि- आज आपको मनोरंजन के भरपूर साधन उपलब्ध होंगे, जिससे आप मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंद लूटेंगे. क्रोध की अधिकता से आप उकता जाएंगे तब वाणी पर संयम रखने पर परिस्थिति पर नियंत्रण ला सकेंगे. धन की तंगी रहेगी.
शुभ अंक-5
शुभ रंग-लाल
कन्या राशि- आज कार्य-सफलता मिलने से आज आप आनंदित रहेंगे. आपकी यश में वृद्धि होगी. परिवार का वातावरण अनुकूल रहेगा, जिससे शारीरिक और मानसिक रुप से आप प्रफुल्लितता और स्वस्थता का अनुभव करेंगे. आप का दिन मनोरंजन में बीतेगा. व्यापार में भागीदारों से लाभ होगा.
शुभ अंक-6
शुभ रंग-गुलाबी
तुला राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा और लाभदायी होगा. मित्र, बंधु-बांधवों एवं पड़ोसियों के साथ आप के सम्बंध अच्छे रहेंगे. आर्थिक रुप से आप सजग रहेंगे. पूंजी निवेशक बहुत सावधानीपूर्वक पूंजी निवेश करें. आपका मन चंचल होने की वजह से विचारों में शीघ्र परिवर्तन आएंगे. तन-मन से स्फूर्ति का आभास होगा.
शुभ अंक-6
रंग-हरा
वृश्चिक राशि- आज आपको संतोष मिलेगा. परिवारजनों के बीच मनमुटाव हो सकता है. आपका मानसिक व्यवहार नकारात्मक रहेगा. किसी भी प्रकार की अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहें. आनंद-उल्लास और भाग्यवृद्धि पूर्ण दिन है. नए काम का प्रारंभ करने के लिए दिन अच्छा है. पूरा दिन आनंद से बीतेगा.
शुभ अंक-4
रंग-लाल
धनु राशि- आज आपमें आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगें. हर कार्य को दृढ निश्चय के साथ संपन्न कर पाएंगे. सरकारी कार्यो में तथा सरकार से लाभ होगा. पिता तथा बडों का सहयोग मिलेगा. सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा. व्यवहार में उतावलापन न दिखाएं. क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी. पेट से सम्बंधी पीडा हो सकती है, इसलिए खान-पान में ध्यान रखें.
शुभ अंक-5
रंग-ग़ुलाबी
मकर राशि- आज आकस्मिक धन खर्च होगा. मित्रों के साथ कोई अनबन न हो, इसका भी पूर्ण ध्यान रखें. धार्मिक कार्यों के पीछे धन खर्च होगा. शांत मन से कार्य करें. क्रोध के कारण कार्य बिगड़ने की संभावना है. मानसिक व्यग्रता रहेगी. तंदुरस्ती न बिगडे इसका ध्यान रखें. नौकरीपेशा लोग अपने नीचे काम करने वालों से सावधान रहें.
शुभ अंक-3
रंग-नीला
कुंभ राशि- आपका आज का दिन शुभफलदायक और लाभप्रद है. मित्रों के साथ मिलना- जुलना या पर्यटन होगा. कुटुंब में आनंद का वातावरण रहेगा. पुत्र और पत्नी से सुख संतोष अनुभव करेंगे. नौकरी व्यवसाय के क्षेत्र में आयवृद्धि होगी. व्यापार में विकास के अवसर मिलेंगे. अविवाहितों के लिए वैवाहिक योग और दांपत्यजीवन में उत्तम वैवाहिक सुख प्राप्त कर सकेंगे.
शुभ अंक-2
रंग-श्वेत
मीन राशि- आज गृहस्थजीवन की सार्थकता आपको समझ में आएगी. घर में आनंद उल्लास का वातावरण रहेगा. आपका हरेक कार्य सरलता से पूरा होगा. व्यापारियों को व्यापार में अच्छे अवसर मिलेंगे और आयवृद्धि होगी. नौकरी पेशावालों के लिए प्रगति का मार्ग खुलेगा. उच्च पदाधिकारियों तथा बुजुर्गवर्ग का सहयोग और प्रोत्साहन मिलेगा. संतानों की तरफ से संतोष मिलेगा. मानप्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
शुभ अंक-3
रंग-नीला
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.