मेष राशि- किसी सहकर्मी के साथ छोटी-मोटी नोकझोंक होने की संभावना हैं.ऐसे में किसी भी प्रकार के विवाद से स्वयं को दूर रखें।धर्म-कर्म में रुचि रहेगी.कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे.
वृष राशि- स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे और सही समय पर भोजन करे. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे. बेवजह कहासुनी हो सकती है. पुराना रोग उभर सकता है.
मिथुन राशि- व्यापार में अप्रत्याशित लाभ मिलने के संकेत हैं जिस कारण घर में भी खुशी का वातावरण रहेगा. घर के सदस्यों के स्वास्थ्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी.
कर्क राशि- किसी अपने के द्वारा बहुत सहायता की जाएगी जो आपको आनंदित करेगी. शत्रु पस्त होंगे. सुख के साधन जुटेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पराक्रम बढ़ेगा.
सिंह राशि- संतान से भी सुख प्राप्त होगा तथा वे भी आपके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करेंगे।किसी अपने के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है.
कन्या राशि- आज के दिन ज्यादातर समय परिवार वालों के साथ ही व्यतीत होगा।प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.
तुला राशि- आज के दिन आय-व्यय में संतुलन बनाने की आवश्यकता हैं. मित्र की सलाह बहुत काम आ सकती हैं. पुराना रोग परेशानी का कारण रह सकता है.
वृश्चिक राशि- किसी अपरिचित पर अतिविश्वास न करें. विवाद से क्लेश होगा. दूसरों के उकसाने में न आएं. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. चिंता तथा तनाव रहेंगे.
धनु राशि- घर में अतिथियों का आगमन होगा. व्यय होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे.जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.
मकर राशि- अपने चारों ओर ध्यान बनाए रखें और किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे. सुख के साधन प्राप्त होंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.
कुंभ राशि- यदि कोई बात कुछ दिनों से परेशान कर रहीं हैं तो उससे लड़ने की इच्छा-शक्ति जागृत होगी. आराम तथा मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे.
मीन राशि- आखों का ख्याल रखें. अज्ञात भय सताएगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. कानूनी अड़चन आ सकती है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है.