Capricorn Monthly Horoscope December 2024: सभी लोग जानना चाहते हैं कि दिसंबर का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.
पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन से दिसंबर माह कई तरह से खुशियां प्रदान होने वाला है. शनि दूसरे भाव में गुरु पांचवे भाव में है, जिसे पारिवारिक जीवन बहुत सुखमय रहेगा. परिवार के सभी सदस्य मिलजुलकर रहेंगे. भाई बहन का सहयोग मिलेगा ससुराल से रिश्ता मजबूत बनेगा. माह के अंतिम सप्ताह में पारिवारिक जीवन में और मजबूती आने वाली है. भाग्य साथ देगा ,धन की बचत होगी.
व्यापार तथा नौकरी
व्यापार ठीक चलेगा सातवे भाव में मंगल बैठे है व्यापार में खूब लाभ होगा.इस माह अपना लक्ष्य व्यापार पर रखें , इस माह साझेदारी में कार्य नहीं करें, व्यापारिक क्षेत्र में आपको कई अवसर मिलने वाला है. बाजार में आपके स्वभाव अनुकूल होने के कारण व्यापार ठीक चलेगा. नौकरी में आपको काम का दबाव बनेगा. नौकरी करने वाले को कई तरह से परेशानी से जूझना पड़ेगा. इस माह आधिकारी के साथ मिलजुलकर रहें.
शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों के लिए यह माह मेहनत करना पड़ेगा. पंचम भाव में वृहस्पति बैठने के कारण प्राइमरी तथा हाई स्कूल की पढाई करने वाले छात्र को अध्यापक से मार्गदर्शन मिलेगा, जिसे शिक्षा के क्षेत्र में आप उन्नति करेंगे. उच्च शिक्षा की पढाई करने वाले छात्र को कई नए अवसर प्राप्त होगा. करियर में आपको शनि महराज अच्छा लाभ देंगे. इस माह आपको करियर में विशेष ध्यान देना पड़ेगा, लापरवाही नहीं करें. नवम भाव में केतु आपको अच्छा लाभ देंगे.
प्रेम जीवन
प्रेम जीवन आपके लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है. वृहस्पति पंचम भाव में है नवम भाव में केतु दुसरे भाव में शनि होने के कारण प्रेमी के झूठी वादा नहीं करें प्रीतम के साथ अनबन हो जायेगा. नए प्रेम सम्बन्ध में बंध सकते है. 16 दिसंबर तक प्रेमी के साथ खूब आनंद लेंगे. 15 दिसंबर के बाद प्रेमी के साथ बात करते समय सावधानी रखें. वैवाहिक जीवन में मिलाजुला रहने वाला है.
स्वास्थ्य
इस माह स्वास्थ्य ठीक रहेगा .राशि के स्वामी दुसरे भाव में वृहस्पति पांचवे भाव में है केतु नवम भाव में है जिसे आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा,आपके अन्दर भरपूर उर्जा रहेगी. मानसिक रूप से आप स्वस्थ्य रहेंगे.
लकी नंबर: 5
लकी कलर: नीला
उपाय
प्रत्येक दिन भगवन शिव का पूजन करें. बेलपत्र पर चन्दन से राम नाम लिखकर भगवान शिव को चढ़ाएं.
शुक्रवार को दही दान करें.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847