Taurus Yearly Horoscope 2024, वृषभ राशि (21 अप्रैल से 21 मई)
वृष राशि के व्यक्ति व्यावहारिक, स्थायी और विश्वसनीय होते हैं. जिंदगी इनके सामने जैसी आती है, ये उसी हिसाब से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते जाते हैं, लेकिन इनकी चाल धीमी रहती है. साल की शुरुआत में ही देव गुरु बृहस्पति आपके द्वादश भाव में मार्गी हो होकर खर्चों में बढ़ोतरी करेंगे, लेकिन आप धर्म-कर्म और नेक कार्यों में भी लगे रहेंगे.
1 मई के बाद देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि में आ जायेंगे. तब इन समस्याओं में कमी आयेगी, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा. योगकारक ग्रह शनि देव जी के पूरे वर्ष दशम भाव में रहने से आप मेहनत भी करायेंगे. अच्छा प्रतिफल भी मिलेगा. भाग्य और कर्म का संबंध बनने से आपको अपने करियर में राज योग का प्रभाव मिलेगा. करियर में उन्नति होगी. राहु की उपस्थिति पूरे वर्ष आपके एकादश भाव में बनी रहेगी, जिससे मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होगी. सामाजिक तौर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. दोस्तों और सामाजिक दायरे में बढ़ोतरी होगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
साल के शुरुआती चार महीने की बात करें, तो आपके द्वादश भाव में विराजमान गुरु पर शनि देव की तीसरी दृष्टि आ रही है. ज्योतिष के नियम के अनुसार, यह आपके लिए बेहद शुभ योग कहा जा सकता है. द्वादश भाव एक नयी शुरुआत का भाव है. ऐसे में गुरु और शनि दोनों का इस भाव पर प्रभाव जीवन को एक नयी दिशा देने का काम कर सकता है. एकांत में स्वयं को ले जाकर जब आप लक्ष्यों का अवलोकन करेंगे, तो उन्हें प्राप्त करने का रास्ता भी दिखाई देगा.
इस साल राहु महाराज पूरे वर्ष आपके एकादश भाव में विराजमान रहने वाले हैं. न सिर्फ लाभ प्राप्त होगा, बल्कि धन की आवक भी अच्छी होगी. इस साल आपके भाई और आपके मित्र भी आपके सहायक सिद्ध होंगे. राहु की कृपा से राजनीति में सक्रिय रूप में काम कर रहे जातकों को उच्च पद की प्राप्ति संभव दिखाई दे रही है.
देव गुरु बृहस्पति और उच्च के सूर्य की युति 12 वर्षों में एक ही बार होती है. ऐसे में 14 अप्रैल को जब द्वादश भाव में सूर्य गुरु की युति होगी, राजयोग का निर्माण होगा. आपको शानदार परिणाम प्राप्त होंगे. कोई बड़ा पद मिल सकता है. देव गुरु 12 साल बाद आपके लग्न में आकर समाज में मान सम्मान और लाभ देने वाले हैं.
पारिवारिक जीवन को देखें, तो वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी, लेकिन आपके माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य समस्याएं बनी रह सकती हैं. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष की शुरुआत कमजोर रहेगी. पंचम भाव में केतु, द्वादश भाव में बृहस्पति, अष्टम भाव में मंगल और सूर्य स्वास्थ्य में समस्याएं खड़ी कर सकते हैं. हालांकि वर्ष के मध्य में धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार के योग बनते नजर आयेंगे.
राशिफल के अनुसार, यह वर्ष की शुरुआत में प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. पूरे वर्ष केतु महाराज पंचम भाव में बैठे रहेंगे, जिससे अपने प्रियतम को ठीक से समझ न पाने के कारण रिश्ते में समस्याएं आ सकती हैं. बीच-बीच में शुक्र ग्रह का प्रभाव आपके रिश्ते को संभालता रहेगा, लेकिन आपको अपने रिश्ते की अहमियत समझनी होगी. करियर में सुखद और आशाजनक परिणामों की प्राप्ति होगी. मार्च से अप्रैल और दिसंबर के महीने में अच्छी उन्नति हो सकती है.
शुभ रंग : सिंदूरी लाल
शुभ अंक : 08
शुभ दिन : शुक्रवार
अमृतसिद्धि मंत्र : ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम।
कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम।।
उपाय
इस वर्ष माता-पिता, गुरु, साधु-संन्यासी और अपने से बड़े लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करें. मंदिर या धार्मिक स्थान पर केला या बेसन के लड्डू वितरित करें और नित्य प्रात: काल सूर्य भगवान को अर्घ्य दें.
– डॉ श्रीपति त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य