25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Masik Dhanu Rashifal May 2024 : जानें कैसा बीतेगा यह माह, शुभ रंग, तारीख

एक्सपर्ट से जानें धनु राशि वाले लोगों के लिए कैसा रहेगा 2024 में मई का महीना और किन बातों का रखना होगा खास ध्यान.

Masik Dhanu Rashifal May 2024 : धनु राशि वालों के लिए ये माह (मासिक राशिफल मई 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं धनु राशि का मासिक राशिफल.


धनु राशि– सभी लोग जानना चाहते है कि मई महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

परिवारिक जीवन:

पारिवारिक जीवन ठीक नहीं रहेगा आपके चौथे भाव में अंग्कारक योग बना हुआ है परिवार के सदस्यों के साथ असमंजस की स्थिति बनी रहेगी चौथे भाव में बुध,राहु,मंगल के साथ रहने के कारण माता जी का स्वास्थ्य ज्यादा प्रभावित रहेगा. परिवार में चिंता का माहौल बना रहेगा .आप अपना ध्यान परिवार में रखे आपके दुसरे भाव के स्वामी स्वगृही होकर तीसरे भाव में बैठे है .दशम भाव में केतु है उनका दिर्ष्टि चौथे भाव पर है. आपका आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा भाई बहन का साथ मिलेगा.लेकिन आपको सतर्क रहना पड़ेगा. परिवार में किसी बात का निर्णय जल्दबाजी में नहीं करे.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार में आपको परेशानी झेलनी पड़ेगी व्यापार ठीक नहीं चलेगा जिसे मानसिक तकलीफ बढ़ जाएगी इस माह व्यापार में निवेश नहीं करे हानि होगी साझे में जो लोग व्यापार किए है उनके साझेदारी में तनाव बनेगा.यदि नया व्यापार की प्लान किए है आप इस माह जल्दबाजी नहीं करे व्यापार में आपका आत्म विश्वास में कमी रहेगा.जो लोग मेडिकल दुकान से जुडे है उनको लाभ मिलेगा नौकरी करने वाले को संभल कर रहने की जरुरत है.आप अपना कार्य क्षेत्र पर ध्यान दे अधिकारी के साथ ज्यादा बात नहीं करे दशम भाव में केतु है उनका दिर्ष्टि चौथे भाव पर है राहु मंगल का पूर्ण दृष्टी दशम भाव पर है .कार्य में सहयोगी का साथ कम मिलेगा .

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए यह माह बहुत ही बढ़िया रहने वाला है छात्र अपना पढाई मन लगाकर पढेगे आपके पढाई का मनचाहा परिणाम मिलेगा.आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगे आपके पंचम भाव के स्वामी चौथे भाव में है लेकिन सूर्य शुक्र के साथ 14 मई तक पांचम भाव में रहेंगे.उच्य शिक्षा की पढाई करने वाले छात्र को उत्तम रहेगा.14 मई के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र को कड़ी मेहनत करना पड़ेगा.करियर में आप को समझदारी के साथ काम करना पड़ेगा.दशम भाव के स्वामी चौथे भाव में राहु के साथ बैठे है बुध और राहु की युति बना है करियर में तनाव बनेगा अपने कार्य पर ध्यान देना पड़ेगा.

प्रेम जीवन

प्रेम सम्बन्ध के स्वामी मंगल के साथ चौथे भाव में बैठे है पंचम भाव में सूर्य है जिसे प्रेमी के साथ खूब इंजॉय करेगे शुक्र पंचम भाव में रहने के कारण आप प्रेमी के साथ बाहर घूमने जायेगे.सूर्य उच्य के होने के कारण आप प्रेम सम्बन्ध में खूब रोमांस करेगे साथ ही दोनों बाहर साथ में खाना खायेगे जिसे आपका प्रेम परवान पर रहेगा .जो लोग विवाहित है उनके पत्नी के साथ पहले से तनाव बना हुआ था वह दूर होगा, आप के दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा.पत्नी के कारण आपके परिवार में शान्ति रहेंगी 19 मई के बाद आपके पत्नी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य आपका कमजोर रहेगा, पाचनतंत्र कमजोर होगा,श्वास की समस्या बनेगी आपके छठे भाव में गुरु विराजमान है जो स्वास्थ्य को लेकर जागृत रहने की जरुरत है खान पान नियंत्रण में रखे, पित की समस्या बनेगी. 14 मई को सूर्य चौथे भाव में आयेगे आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा, मानसिक रूप से आप स्वस्थ्य होंगे।

लकी नंबर: 4
लकी कलर: गुलाबी

उपाय :

प्रत्येक गुरुवार को चना दाल दान करे,पिला वस्त्र दान करे.

आप नित्य हनुमान चालीसा के साथ बजरंग बाण का पाठ करे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Also Read: Masik Rashifal May 2024: मकर राशि के जातकों के लिए जानें कैसा बीतेगा यह माह, शुभ रंग, तारीख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें