September 2023 Makar Rashifal: सितंबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के नौवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए सितंबर 2023 का मासिक राशिफल
पृथ्वी तत्व के अंतर्गत आने वाली मकर राशि का स्वामित्व शनि ग्रह को प्राप्त है. मकर राशि के जातक आमतौर पर अनुशासित और एक बात के आदमी होते हैं. यही वजह है कि ये लोग जिस काम की शुरुआत करते हैं, उसे पूरा करके छोड़ने पर विश्वास करते हैं. इन्हें यात्रा करना बेहद पसंद होता है. ये लोग काफ़ी रचनात्मक भी होते हैं. विदेश में ये लोग बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
कार्यक्षेत्र
करियर या पेशेवर जीवन के लिहाज से देखा जाए तो सितंबर महीने में आपको सकारात्मक-नकारात्मक दोनों तरह के परिणाम मिलने की संभावना है. शनि दूसरे भाव में और केतु दसवें भाव में स्थित है. दूसरे भाव में शनि की स्थिति साढ़ेसाती के अंतिम ढाई वर्षों को दर्शाती है.
आर्थिक
आर्थिक रूप से देखा जाए तो इस महीने आपको लाभ और ख़र्च दोनों का सामना करना पड़ेगा. शनि आपके दूसरे भाव में वक्री अवस्था में हैं, जिसके कारण आपको धन लाभ आसानी से नहीं होगा या फिर आप धन को मेंटेन नहीं कर पाएंगे. ऐसे में बचत की गुंजाइश कम ही रहेगी. कुंडली के चौथे भाव में स्थित गुरु आपके ख़र्च बढ़ा सकते हैं. संभावना है कि आपके ज़्यादातर ख़र्च घर-परिवार से संबंधित होंगे. ऐसे में हो सकता है कि आप ख़र्चों का प्रबंधन न कर पाएं.
स्वास्थ्य
सेहत के लिहाज से इस महीने आपको बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि शनि चंद्र राशि से दूसरे भाव में स्थित है. हालांकि छोटी-मोटी समस्याएं जैसे कि आंखों में दर्द-संक्रमण, दांतों में दर्द आदि परेशान कर सकती हैं क्योंकि शनि दूसरे भाव में वक्री अवस्था में विराजमान हैं. चौथे भाव में बृहस्पति मौजूद होने के कारण आपको परिवार के स्वास्थ्य के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है.
प्रेम व वैवाहिक
प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात की जाए तो यह महीने आपके लिए थोड़ा कठिन साबित हो सकता है क्योंकि पार्टनर के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है. ऐसे में एक-दूसरे से अलग होने की भी स्थिति बन सकती है.
पारिवारिक
पारिवारिक जीवन के लिहाज से इस महीने मकर राशि के जातकों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इसका कारण यह है कि इस महीने अधिकांश ग्रहों की स्थिति अनुकूल नहीं है. बृहस्पति कुंडली के चौथे भाव में राहु के साथ स्थित है. तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी के रूप में चौथे भाव में स्थित बृहस्पति परिवार में कुछ व्यवधान पैदा कर सकते हैं. साथ ही संपत्ति से जुड़े विवाद भी जन्म ले सकते हैं. ऐसे में जिन लोगों की जॉइंट फ़ैमिली है, उनके परिवार में अलगाव की स्थिति बन सकती है क्योंकि परिवार के सदस्यों के बीच आपसी समझ ख़त्म होने की आशंका है.
उपाय
प्रतिदिन 108 बार “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें.
प्रतिदिन 21 बार “ॐ हनुमते नमः” का जाप करें.
प्रतिदिन 11 बार “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का जाप करें.