Monthly Rashifal May: मंथली मेष राशिफल
मेष राशि के जातकों के लिए मई का महीना मिलाजुला साबित होने जा रहा है. इस माह आप कई बार खुद को समस्याओं में घिरते तो खुद को समस्याओं से उबरते हुए पाएंगे. माह की शुरुआत कार्यक्षेत्र में कामकाज की व्यस्तता बनी रहेगी. कार्यक्षेत्र में जहां आप अपने काम को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे, वहीं आपकी कोशिश अपनी बेहतर छवि को बचाए रखने की भी होगी. इस दौरान आपकी स्वजनों के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है.
उपाय : प्रतिदिन श्री हनुमान जी की साधना करें ओर मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला अवश्य चढ़ाएं.
मंथली वृषभ राशिफल
वृषभ राशि के जातकों के लिए मई का महीना सभी कामनाओं को पूरा और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता दिलाने वाला साबित होगा. इस माह की शुरुआत से ही आप अपने कार्यक्षेत्र में विरोधियों पर हावी रहते हुए अपना बेस्ट देने में कामयाब रहेंगे. इस दौरान आपका मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. पूर्व में किए गए धन निवेश से लाभ होगा. करियर-कारोबार में मनचाही प्रगति होगी. सेहत की दृष्टि से भी यह समय बेहतर रहेगा. आप अपनी वाणी बदौलत सबंधों को सुधारने और मजबूत बनाने में कामयाब होंगे.
उपाय : प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा करें और माथे पर सफेद चंदन लगाएं.
मंथली मिथुन राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए मई माह की शुरुआत थोड़ी कष्टकारक साबित हो सकती है. इस माह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में कामकाज का बोझ बढ़ सकता है. किसी प्रिय की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा. कार्य विशेष में अड़चन या फिर कारोबार से जुड़ी कुछ एक दिक्कतें आपको परेशान कर सकती हैं. हालांकि माह के दूसरे सप्ताह के अंत तक इन सब परेशानियों से उबरने में आप कामायाब होंगे. इस माह धन लाभ हो सकता है.
उपाय : प्रतिदिन गणपति की पूजा करें और बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खाने के लिए दें.
मंथली कर्क राशिफल
कर्क राशि के जातकों के लिए मई का महीना सभी कामनाओं को पूरा और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता दिलाने वाला साबित होगा. इस माह की शुरुआत से ही आप अपने कार्यक्षेत्र में विरोधियों पर हावी रहते हुए अपना बेस्ट देने में कामयाब रहेंगे. इस दौरान आपका मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. मई माह के दूसरे सप्ताह में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से भविष्य में लाभ की योजनाएं बनेंगी.
उपाय : प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध एवं गंगा जल चढ़ाएं और सफेद चंदन से अभिषेक करें.
मंथली सिंह राशिफल
सिंह राशि के जातकों के लिए मई का महीना मिलाजुला साबित होने वाला है. इस माह की शुरुआत में घरेलू परेशानियों के साथ कार्यक्षेत्र से जुड़े कामकाज को समय पर पूरा करने का दबाव बना रहेगा. इस दौरान इष्टमित्र की मदद भी न मिल पाने से मन थोड़ा खिन्न रहेगा, जो लोग रोजी-रोजगार की तलाश में हैं, उन्हें अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. यदि आप नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो अपने निर्णय पर विचार जरूर करें.
उपाय: प्रतिदिन सूर्योदय से पहले उठने का प्रयास करें और उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे में रोली और अक्षत डालकर जल दें.
मंथली कन्या राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए मई माह नए अवसर लेकर आएगा. इस माह की शुरुआत में ही आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी या बड़ा पद मिल सकता है. बेरोजगार लोगों को मनचाहा रोजगार मिल सकता है. इस दौरान सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर अधिक धन खर्च हो सकता है, हालांकि आपकी आय के नए स्रोत भी बढ़ेंगे और संचित धन में वृद्धि भी होती रहेगी. विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों को अप्रत्याशित लाभ होगा.
उपाय : प्रतिदिन गणपति की पूजा अवश्य करें और बुधवार के दिन दूर्वा चढ़ाकर अथवशीर्ष का पाठ करें.
मंथली तुला राशिफल
तुला राशि के जातकों को मई के महीने में पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा. किसी के बहकावे में आकर किसी योजना में धन निवेश न करें और न ही कोई बड़ा निर्णय लें. माह की शुरुआत में घर की मरम्मत या सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों के लिए जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है, इस दौरान कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है. यात्रा के दौरान सेहत का खूब ख्याल रखें.
उपाय : प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा और उनकी चालीसा का पाठ करें. शुक्रवार के दिन कन्याओं को खीर खिलाए.
मंथली वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मई का महीना कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा. मई की शुरुआत पेशेवर रूप से देखी जाए तो संतोषजनक साबित होगी. इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा. इस दौरान आप अपने घर और मकान की साज-सज्जा पर जेब से ज्यादा धन खर्च कर सकते हैं. मई के दूसरे सप्ताह में आपको जीवन की कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय : प्रतिदिन हनुमत उपासना और हनुमान चालीसा का पाठ करें. यदि संभव हो तो मंगलवार का व्रत भी रखें.
मंथली धनु राशिफल
मई के पूरे महीने में धनु राशि के जातकों की व्यस्तता बनी रहेगी. जीवन से जुड़ी चुनौतियों का सामना करते समय आप कई बार खुद को अकेला पाएंगे, लेकिन बावजूद इससे आपकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. माह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में कामकाज का अधिक बोझ बना रहेगा. इस दौरान आपको कार्य को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत रहेगी. आपको आज का काम कल पर छोड़ने की आदत से बचना होगा.
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री लक्ष्मीनारायण की पूजा करें और विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें.
मंथली मकर राशिफल
मई राशि के जातकों के लिए मई का महीना सभी कामनाओं को पूरा और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता दिलाने वाला साबित होगा. कार्यक्षेत्र में जहां आप अपने काम को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे, वहीं आपकी कोशिश अपनी बेहतर छवि को बचाए रखने की भी होगी. इस दौरान आपकी स्वजनों के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. माह की शुरुआत में घर की मरम्मत या सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों के लिए जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है.
उपाय : प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को जल दें और शनिवार के दिन शनि संबंधी चीजों का दान करें.
मंथली कुंभ राशिफल
कुंभ राशि के जातकों के लिए मई का महीना मिला-जुला साबित होने जा रहा है. इस माह की शुरुआत में घर-परिवार की जरूरतों पर जेब से अधिक धन खर्च हो सकता है. इस दौरान मकान या किसी महंगे सामान आदि की मरम्मत आदि पर बड़ी धन राशि खर्च करनी पड़ सकती है, जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है. कार्यक्षेत्र में भी कामकाज का बोझ बना रहेगा. विशेष रूप से पेशेवर महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय : प्रतिदिन हनुमत उपासना करें और सुंदरकांड का पाठ करें.
मंथली मीन राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए मई का महीना उत्तरार्ध के मुकाबले पूर्वार्ध ज्यादा शुभ और सफलता के लिए साबित होगा. मई माह की शुरुआत में ही किसी प्रिय या प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी जो भविष्य में बड़े लाभ का कारण भी बनेगा. इस दौरान आपका पूरा फोकस भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से होने वाले लाभ या फिर आय के अतिरिक्त स्रोतों पर रहेगा. आपको आज का काम कल पर छोड़ने की आदत से बचना होगा.
उपाय : प्रतिदिन भगवान विष्णु की पीले पुष्प और पीले फल चढ़ाकर पूजा करें.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.