New Year 2025 Rashifal: सभी के मन में यह रहता है आने वाला नया साल कैसा रहेगा ? लेकिन ग्रहों की अनुकूलता इन राशि के उपर सबसे ज्यादा लाभ देने वाला है. नया साल कुछ राशि के लिए बहुत ही लाभकारी रहने वाला है. साल 2025 में कई बड़े बड़े ग्रह ग्रह का राशि का परिवर्तन होगा, साथ में अन्य ग्रह के गोचर भी होगा, जिससे कई राशि के लाभकारी तथा वही कई राशि के लिए कष्टकारी रहेगा. साल 2024 में इन सभी राशि को को ज्यादा धन तथा करियर को लेकर प्रभावित लाभकारी रहने वाला है. आइए जानें
मेष राशि
मेष राशि वाले के लिए नया साल 2025 बहुत अनुकूल रहेगा. मेष राशि के लिए साल 2025 में व्यापार में अच्छा मुनाफा देंगे, जो लोग विदेशी व्यापारसे कार्य से जुड़े है या विदेशी कार्य से जुड़े है उनके लिए उत्तम रहेगा. नौकरी में मार्च से लेकर मई तक साधारण रहने वाला है. मई के बाद नौकरी में अच्छा लाभ होगा मिलेगा, पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा धन के मामले में मेष राशि के उत्तम रहने वाला है. आर्थिक स्थति ठीक रहेगा.राहु वृहस्पति दोनों आपको आर्थिक मामले में लाभ देंगे. अविवाहित लोग के लिए विवाह का योग बन रहा है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा .प्रेम प्रसंग के मामले में नया साल मिलाजुला रहेगा.
Horoscope 2025 Mulank 2 Prediction: नए साल में मूलांक 2 वाले को आर्थिक स्थिती होगी मजबूत
वृष राशि
वृष राशि वाले केलिए साल 2025 आपके लिए अनुकूल रहने वाला है धन के साथ आपका भाग्य साथ देगा.करियर में जितना मेहनत उतनी लाभ होगा नौकरी में पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा .नौकरी में अच्छी प्रगति देखने को मिलेगा. विधार्थी के लिए उत्तम रहेगा. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगा .मई महिना में वृहस्पति गोचर करेगे धन तथा करियर को अच्छा लाभ होगा .आर्थिक स्थिति साल के आरंभ से मई तक अनुकूल रहेगा मई के बाद थोडा मेहनत करने के बाद धन का लाभ होगा.अविवाहित लोगो के लिए विवाह का योग बन रहा है वैवाहिक जीवन प्रसन्न रहेगा, पत्नी का सहयोग मिलेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वाले के लिए साल 2025 में अच्छा लाभ मिलेगा. कर्क राशि में वृहस्पति उच्य के होते है, आपके एकादश भाव में गोचर आपके करियर में उन्नति करेंगे. आर्थिक स्थति ठीक रहेगा साल 2024 में जो परेशानी बनी हुई थी, वह ठीक होगा. व्यापार में उन्नति होगा. जो लोग ट्रेडिंग कर रहे है किसी के साथ व्यापार के डीलिंग कर रहे है, उसमें आपको सफलता मिलेगा. आर्थिक मामले में जो समस्या बनी हुई थी, वह ठीक होगा. मई के बाद आर्थिक स्थति और मजबूत बनेगा प्रेम सम्बन्ध में नाराजगी बना हुआ था, वह दूर होगा. नए नए मित्र बनेगे. वैवाहिक जीवन में प्रसन्नता होगी प्रेम विवाह का प्लान किए है आप सफल रहेंगे.
तुला राशि
तुला राशि वाले को साल 2025 अच्छा लाभ देने वाला है. नौकरी में अच्छा लाभ होने वाला है. साल 2024 में परेशानी बनी हुई थी, वह दूर होगी. नौकरी में अच्छी स्थति रहेगी. नौकरी में पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा वृहस्पति आपको अच्छा लाभ देगें. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. व्यापार में मार्च के बाद बढ़िया लाभ होगा, साथ भी बचत ठीक होगा. धन के लिए साल 2025 उत्तम रहेगा. आपका आर्थिक स्थति मजबूत बनेगा. मई 2025 के बाद धन का और वृद्धि होगी. प्रेम सम्बन्ध के उत्तम रहने वाला है. दाम्पत्य जीवन सुखमय बनेगा. वाहन का खरीदारी होगा.
मकर राशि
मकर राशि वाले के लिए साल 2025 बहुत अनुकूल रहने वाला है. आपके जो समस्या बनी हुई थी, वह दूर होगी.भूमि भवन को लेकर चिंतित थे तो आपको नए साल 2025 में भूमि का लाभ होगा. जिनके भूमि भवन के लेकर जो विवाद बना हुआ था, उसमे आपको सफलता मिलेगी. व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलेगा मार्च के बाद आपका आत्मविश्वास बढ़ जायेगा नौकरी करने वाले को पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा साथ ही वेतन का लाभ होगा .
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847