Predication 2025: नया साल 2025 के लिए अंक गणित के अनुसार इस वर्ष के स्वामी मंगल है, क्योंकि 2025 का सभी अंक को जोड़ते है उनका फल 09 होगा. मूलांक 09 का स्वामी मंगल होते हैं, इसलिए नया साल में मंगल का दबदबा बना रहेगा मंगल वर्ष के स्वामी होने के कारण व्यक्ति के जीवन में उर्जा भरपूर बनेगा. आय ठीक रहेगी.
नया साल 2025 में बेरोजगार युवक भरपूर उर्जा में रहेंगे नया नौकरी का लाभ मिलेगा. भारत सरकार का ध्यान भी नवयुवक पर पड़ेगा, लेकिन युवा साथी बीच -बीच में उग्र स्वभाव के जो जायेंगे, जिसे हरताल करेगे सड़क पर उतरेंगे. राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के साथ तालमेल ठीक नहीं रहेगा.
Mulank 8 Rashifal 2025: साल 2025 मूलांक 08 वालों को नए साल में इस मामले में रहना होगा सतर्क
बीच -बीच में विवाद बनेगा ,साल 2025 में शुरूआत में 02 अंक है, जिसका स्वामी चंद्रमा है. चंद्रमा स्त्री कारक ग्रह है जिसे सरकार भरपूर उर्जा में रहेंगी. विदेश कूटनीति में सफलता मिलेगा. विदेशी व्यापार में लाभ होगा. 2025 में अंतिम में 5 है जो बुध का है, यानि साल 2025 में चंद्रमा मंगल और बुध का भरपूर योगदान रहेगा.
चंद्रमा और मंगल एक साथ आने से अनुकूल नहीं होता है, जिसे बाल अपराध तथा बाल उत्पीडन की घटना से परेशानी होगी. इसपर सरकार चिंतित रहेगी. मंगल बुध के कारण पत्रिकाओं तथा टेलीविजन, रिसर्च अनुसंधान के क्षेत्र में सफलता मिलेगा. बोर्डर पर बीच बीच में तनाव बनेगा, लेकिन बातचीत करके समस्या दूर होगा. शेयर बाजार में ज्यादा लाभ नहीं होगा. धर्म के क्षेत्र में उन्नति होगा. मंगल बुध चंद्रमा तीनो ग्रह एक साथ होने से धार्मिक यात्रा बनेगा. धर्म के प्रति लोगों का आस्था बढेगा, लेकिन बीच बीच में विवाद बन सकता है.
धर्म की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मंगल और बुध
मंगल और बुध एक साथ होने से भारतीय राजनितिक पर विशेष प्रभाव पड़ेगा. किसी एक बड़ी पार्टी का विलय हो सकता है या अपना दल बदल सकते है. मार्च के बाद अंत तक राष्ट्रीय व्यापार में मंदी रहेगा, लेकिन सरकार के सूझबूझ के कारण स्थति को नियंत्रण कर लेंगे. सरकार का कुछ निर्णय जनता के लिए लाभकारी रहेगा. नया साल 2025 के स्वामी मंगल होने के कारण कुछ अप्रिय घटना घट सकता है, जिससे भारत में महमारी फैल सकता है. चंद्रमा के कारण इसपर नियंत्रण होगा.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847