Rahu Ketu Gochar 2023 Effect: ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु अशुभ ग्रह हैं. राहु-केतु के राशि परिवर्तन के कारण जातक को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. राहु और केतु का राशि परिवर्तन लगभग सभी राशियों के जातकों के जीवन पर बुरा प्रभाव डालता है. राहु-केतु को पापी ग्रह के रूप में जाना जाता है. ये दोनों ग्रह हमेशा उल्टी चाल चलते हैं, जिसका प्रभाव चार राशियों के जातकों के जीवन पर नकारात्मक रूप से देखने को मिलेगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु-केतु को अपना एक चक्र पूरा करने में डेढ़ साल का समय लगता है. राहु-केतु को पापी ग्रह माना जाता है. ये दोनों पापी ग्रह इस साल 30 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार की रात 12 बजकर 03 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसी दिन व इसी समय केतु ग्रह कन्या राशि में प्रवेश करेगा. इस दौरान 4 राशियों के लिए ये समय बहुत मुश्किल भरा रहने वाला है, जिन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है.
Also Read: अशुभ फल देगा साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण, मेष राशि के लिए कष्टदायक, जानें डेट-टाइम, सूतक काल और प्रभाव
मेष राशि के जातकों को राहु-केतु के गोचर के दौरान आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान तनाव बढ़ने की पूरी संभावना है. इतना ही नहीं, व्यक्ति को कई अन्य प्रकार की समस्याएं भी घेर सकती हैं. जीवनसाथी के साथ अनबन बढ़ेगी.
वृष राशि वालों के लिए भी राहु-केतु का गोचर कष्टदायी रहने वाला है. इस दौरान आपको हर कदम पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. फिजूलखर्ची में पैसा बढ़ेगा और इसी कारण घर का बैलेंस बिगड़ जाएगा. इस समय आपको सावधान रहने की जरुरत है.
कन्या राशि के जातकों के लिए भी ये समय मुश्किलों से भरा हुआ होगा. राहु-केतु का गोचर अशुभ प्रभाव डालेगा. इस दौरान हर क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस और जॉब में व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, अपनों के साथ रिश्ते में खटास भी आ सकती है.
मीन राशि वालों के लिए भी ये समय परेशानियों से भरा हुआ होगा. ये समय मीन राशि वालों के लिए परेशान करने वाला हो सकता है. ये समय इन राशि वालों के लिए अशुभ होगा. व्यापार आदि की समस्याएं बढ़ सकती है. कर्ज से निपटने के लिए मुश्किलों का सामना करना होगा. व्यापार में घाटा होगा.
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
मो. 8080426594/9545290847