कैरियर-इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में उम्मीद के अनुरूप लाभ नहीं मिलेगा.कर्मक्षेत्र में आप अपनी मेहनत से कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से कर पाएंगें.जॉब में आपकी खराब हुई छवि को आप एक बार फिर से सुधार पाने में सक्षम होंगे.बिजनेस में उन्नति होगी.उच्चशिक्षा के स्टुडेन्ट के लिए समय महत्वपूर्ण है.परीक्षा-प्रतियोगिता में परिश्रम का पूरा फल मिलेगा.
पर्सनल लाइफ-रोमांस में सफलता मिलेगी.इंटरनेट,मोवाइल के जरिये इस सप्ताह आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं.अगर पहले से ही प्रेम संबंध चल रहा है तो विवाह परिणत होने की संभावना है.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है.
फैमिली लाइफ—इस सप्ताह आप फैमिली जिम्मेदारियां का निर्वाह करने में समर्थ होंगे.संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.रिश्तेदारों से अच्छे संबंध बनेगा.धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.आपके कार्य से फैमिली के सभी लोग प्रसन्न होंगे.बड़े-बुजुर्गों का आर्शीर्वाद मिलेगा.दाम्पत्य जीवन में कुछ टेंसन होने का योग है.
शुभ दिन-बुधवार,शनिवार
शुभ रंग-आसमानी,ग्रीन
शुभ तारीख-28,1
मीन राशि के जातकों का व्यक्तित्व
मीन राशिफल के मुताबिक मीन राशि के जातकों का व्यक्तित्व रहस्यमयी होता है. ये जातक संवेदनशील और दूसरों के विचारों की कद्र करने वाले होते हैं. इनके अंदर बहुमुखी प्रतिभा होती है और अपनी इसी कला के कारण इन्हें समय-समय पर उसका लाभ भी प्राप्त होता है. इस राशि के जातक विश्वास योग्य होते हैं. लेकिन विचारों में सकारात्मक और नकारात्मक सोच का मिश्रण दिखाई देता है. मीन राशि के जातक स्वभाव से धार्मिक होते हैं. इनकी सबसे ख़ास बात यह होती है कि ये बुद्धिजीवी होते हैं. ये जातक काफी उदार स्वभाव के होते हैं. हालाँकि कुछ मामलों में ये रूढ़िवादी हो जाते हैं. ये अक्सर कल्पनाशील और संकोची मानसिकता के होते हैं.