21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saptahik Mithun Rashifal 19 to 25 May 2024: इस सप्ताह मिथुन राशि वाले क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें

Saptahik Mithun Rashifal 19 to 25 May 2024: यह सप्ताह आपके लिए परेशानी भरा रहेगा. इस सप्ताह आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत है. वीकली राशिफल पढ़कर जानें कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह

Saptahik Mithun Rashifal 19 to 25 May 2024: साप्ताहिक मिथुन राशिफल
इस सप्ताह आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. क्योंकि आप अपनी मस्ती में काम को करेंगे, और लोगों की कोई परवाह नहीं करेंगे. आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा होता दिख रहा है. आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे. सप्ताह के अंत में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है. नौकरीपेशा जातकों को अच्छी प्रगति मिलने की संभावना है. व्यवसायिक मोर्चे पर जातकों को सृजनात्मक कार्यों में काफी अच्छी सफलता मिलने की संभावना है. अचल संपत्ति के लेन-देन, कृषि अथवा इससे संबन्धित कार्यों, लोहे की चीजों के कारोबार में थोड़ी सी मंदी आने की संभावना है.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह अपनी जिंदगी के कुछ खास पल रिश्तों को दें. दोस्तों और परिजनों को आपके साथ की जरूरत है. परिवार में माता-पिता या किसी बड़े से विवाद हो सकता है. बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें. किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित ना हो.
हेल्थ- इस सप्ताह शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी थोड़ी मोटी तकलीफ रहने की संभावना है. इस समय रक्त संबंधित समस्या होने की संभावनाएं प्रबल हैं. महिला जातकों को मासिक धर्म संबंधित समस्या, अग्नि से ख़तरा, हड्डी टूटने जैसी घटनाएं बन सकती हैं. जीवन साथी की खराब तबीयत चिंता में वृद्धि कर सकती है. मानसिक व्याकुलता बढ़ सकती है.
लकीडेट- 20, 21, 25
कलर- गुलाबी, पीला, लाल
लकी दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें ,अन्यथा बनते काम बिगड़ जायेंग.
उपाय- इस सप्ताह प्रतिदिन गणपति को दूर्वा चढ़कार गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 19 to 25 May 2024: इस सप्ताह इन 7 राशि वालों का होगा भाग्योदय, तरक्की का उत्तम योग, पढ़ें वीकली राशिफल

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें