12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandra Grahan Effect Rashi: मेष-कन्या, धनु और कुंभ के लिए शुभ होगा चन्द्र ग्रहण, जानें आपका अगला दो सप्ताह

Chandra Grahan Effect Rashi: चन्द्र ग्रहण का प्रभाव मेष राशि के जातकों पर आने वाला दो सप्ताह बेहतर रहने वाला है. दरअसल ग्रहण का प्रभाव न केवल मानव जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि धरातल पर मौजूद सभी जीव-जंतु सहित प्रकृति पर भी इसका असर देखने को मिलता है. जानिए और किसके लिए शुभ होगा चन्द्र ग्रहण.

Undefined
Chandra grahan effect rashi: मेष-कन्या, धनु और कुंभ के लिए शुभ होगा चन्द्र ग्रहण, जानें आपका अगला दो सप्ताह 2

Chandra Grahan Effect Rashi: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हिन्दू धर्म में ग्रहण का बहुत महत्व होता है. ग्रहण का प्रभाव न केवल मानव जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि धरातल पर मौजूद सभी जीव-जंतु सहित प्रकृति पर भी इसका असर देखने को मिलता है. सूर्य ग्रहण के बीत जाने के बाद अब चंद्र ग्रहण की बारी है, जहां एक तरफ सूर्य ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं था, वहीं दूसरी तरफ चंद्र ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य होगा. साल 2023 का अंतिम चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर 2023 को रात 01 बजकर 06 मिनट से शुरू होगा और सुबह 02 बजकर 22 मिनट पर खत्म हो जाएगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा और इसका सूतक काल भी यहां मान्य होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग रूप से पड़ता है. ऐसे में आइए जानते है कि किन चार राशियों पर ग्रहण का सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. इसके साथ ही हम ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश शास्त्री से जानेंगे इन राशियों के जातकों की करियर, बिजनेस, रिलेशनशिप, हेल्थ्, लकी अंक, कलर, लकी दिन, सावधानी और उपाय के बारे में की आने वाला 15 दिन कैसा रहने वाला है.

मेष राशि के जातकों पर चंद्रग्रहण का प्रभाव 

मेष– चन्द्र ग्रहण का प्रभाव मेष राशि के जातकों पर आने वाला 15 दिन यानि दो सप्ताह बेहतर रहने वाला है. अपने व्यक्तित्व को निखारने का काम करें. जो लोग विदेशो से व्यापार करते हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के अच्छा रहेगा.

करियर बिजनेस– आने वाला दो सप्ताह आपके लिए प्रगति के अच्छे अवसर लेकर आयेंगे. जो लोग नौकरी कर रहे हैं वे उत्तरार्द्ध में उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से अपनी पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त करने में सक्षम होंगे. धंधे में कानून का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों से बचें.

रिलेशनशिप– आपको किसी पुराने मित्र से मिलकर खुशी होगी, लेकिन आपने यदि किसी काम की पहल की, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, लेकिन आपने यदि किसी बात को परिवार के सदस्यों से छुपाकर रखा था, तो वह उनके सामने उजागर हो सकते है.

हेल्थ– आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन उत्तरार्द्ध में विशेष रूप से भोजन की अतिशयोक्ति से बचें. कोई पुराना तनाव नींद की समस्या का कारण बन सकता है, लेकिन इसे जल्दी से हल करने से आप फिर से आराम महसूस करेंगे. आपको अपने मौज-शौक पूरा करने पर अधिक ध्यान देना चाहिए जिससे मन प्रसन्न रहेगा.

लकी अंक– 4, 6, 13

कलर– पीला, लाल, सफेद

लकी दिन– सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी– आपको वाहन चलाते समय सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी. क्योंकि ग्रह नक्षत्र ऐसा संयोग बना रहे हैं कि शत्रुपक्ष आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.

उपाय– आप प्रतिदिन हनुमत उपासना में सभी संकटों से उबारने वाला सुंदरकांड का पाठ करें.

कन्या राशि के जातकों पर चंद्रग्रहण का प्रभाव 

कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए आने वाला 15 दिन बिल्कुल सफलतादायक रहने वाला है. आपको नौकरी में प्रगति मिल सकती है. इससे आपके अंदर और मजबूती से काम करने का हौसला बढ़ेगा. कार्यो में आपको शांति प्रदान करेगा. किसी मनोरंजक स्थल पर परिचितों के साथ आनंद मनाने का आयोजन बना सकेंगे. भागीदारों के साथ व्यवहार अच्छा रहेगा.

करियर\ बिजनेस- आप सजावट की वस्तुओं या कल्पनाशक्ति की जरुरत वाले क्षेत्र में आपका प्रदर्शन मजबूत रहेगा. नौकरीपेशा लोग अच्छी तरह से आगे बढ़ सकेंगे और आप विरोधियों को भी हराने में सफल रहेंगे. व्यापार में आपको धन लाभ हो सकती है.

रिलेशनशिप- आपके रिश्ते में अपनी प्रतिबद्धता बढ़ानी होगी और प्रेम संबंधों को केवल आनंद का साधन मानने की बजाय शाश्वत संबंधों की ओर आगे बढ़ना होगा. विवाहितों को भी उत्कृष्ट वैवाहिक सुख का आनंद लेने का अवसर मिलेगा और आप दोनों के बीच सामंजस्य बना रहेगा.

हेल्थ– सेहत के दृष्टि से आपको अंतिम दिन कोई स्वास्थ्य समस्या है तो लापरवाही की बजाय उचित चिकित्सा उपचार लेने पर ध्यान दें. अगर आपको त्वचा की समस्या, एलर्जी या तंत्रिका तंत्र की शिकायत है, तो आपको अभी अधिक ध्यान देना चाहिए.

लकी अंक– 8, 9, 12

कलर– भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन– रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी– आप अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करें.

उपाय– आप प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें और शुक्रवार के दिन सफेद कपड़े में चावल रखकर दान करें.

धनु राशि के जातकों पर चंद्रग्रहण का प्रभाव 

धनु- धनु राशि के जातकों के लिए आने वाला 15 दिन खुशियों भरा रहने वाला है. आपको तरक्की के कई अवसर प्राप्त होंगे. धार्मिक आध्यात्मिक गतिविधियों के कारण आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आर्थिक दृष्टि से ये सात दिन बेहतर रहने वाला है. आप नया काम प्रारंभ कर सकते है,जिससे आपको लाभ हो सकता है. निवेश और बचत योजनाओं से लाभ कमाएंगे.

करियर\बिजनेस– आपको व्यवसाय में दौड़-धूप व परेशानियां तंग कर सकती हैं, लेकिन परेशान होने की आवश्यकता नहीं. हर समाधान निकलते रहेंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी. अनेक बिगड़े कार्य बनते चले जाएंगे.

रिलेशनशिप– आपको रिश्तों में खुशहाली के लिए खास प्रयास करना है. रिश्तों में जिद करने के बजाय अगर उसे आपसी बातचीत से निभाया जाये तो उस रिश्ते में ज्यादा मधुरता रहती है.

हेल्थ– स्वास्थ्य के लिहाज से ये सात दिन आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. कोई बड़ी बीमारी तो नहीं लेकिन छोटी-मोटी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं. आपको मानसिक रूप से काफी स्वस्थ्य रहने की जरूरत है. ऐसी छोटी दूरी की यात्रा का चुनाव कर सकते हैं, जो आपको सुकून दे.

लकी अंक– 5,9,13

कलर– भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन– रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी– आपको अपने ऊपर निराशा को हावी ना होने दें. एक साथ कई सारी बातों से दिमाग को परेशान होने से बचाएं.

उपाय– आप प्रतिदिन रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी की पूजा दूर्वा चढ़ाकर करें.

मीन राशि के जातकों पर चंद्रग्रहण का प्रभाव 

मीन– आने वाला 15 दिन यानि दो सप्ताह आपके लिए शुभ फलदायक रहने वाला है. आपका मन प्रसन्न रहेगा. थोड़ा मतिभ्रम से चिंतित होंगे. आपको अभिमान से बचना होगा. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. मन सहज रखें. फिर देखिए सारे कार्य आपके मनमुताबिक ही होंगे. कुछ नया करने का विचार है तो अवश्य करें भाग्य साथ देगा. मन में उत्साह बना रहेगा.

करियर\बिजनेस- कार्यक्षेत्र में आपकी शुरुआत काफी अच्छी साबित होगी. आप धैर्यपूर्वक इसका हल भी निकालने में सफल होंगे. व्यापार में आपको मनमुताबिक लाभ प्राप्त हो सकता है. लेकिन दुविधा पूर्वक कार्यों और पैसों के लेन-देन में पूरी तरह सावधानी रखें.

रिलेशनशिप– अगर क्रोध आए तो उस समय शांत रहना बेहतर होता है. क्योंकि क्रोध में बोले गये शब्द हमेशा ही कटू होते हैं और रिश्तों में दूरियां बनाने के लिए काफी होते हैं. वाणी में सयमं रखने की कोशिश करें.

हेल्थ स्वास्थ्य के हिसाब से आपके लिए ज्यादा बुरा नहीं है लेकिन फिर भी आपको सचेत रहने की आवश्यकता है. तनाव एवं अधिक कार्य के दबाव के चलते आप मानसिक रूप से खुद को अस्थिर महसूस कर सकते हैं, जिससे आपके खाने में रुचि कम हो सकती है.

लकी अंक– 6, 8,10,

कलर-पीला, लाल, गुलाबी

लकी दिन– सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी– आपके ही प्रयास के कारण हुआ है, इसलिए इस सप्ताह हाथ पर हाथ धरे ना बैठें.

उपाय– आपको प्रतिदिन प्रात:काल सूर्योदय से पहले उठें और उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें.

Also Read: Chandra Grahan 2023 time in india Live: शरद पूर्णिमा की रात लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें सूतक काल समय और डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें