25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sun Transit in Gemini: 15 जून को मिथुन राशि में सूर्य का गोचर, इन 5 राशियों पर पड़ेगा गहरा असर

Sun Transit in Gemini: मिथुन राशि में सूर्य का गोचर 15 जून 2023 को शाम 6 बजकर 07 मिनट पर होगा. सूर्य शुक्र शासित वृष को छोड़कर बुध शासित मिथुन राशि में गोचर करेगा. मिथुन राशि में सूर्य एक महीने के लिए रहेगा और फिर 16 जुलाई 2023 को सुबह 4 बजकर 59 बजे चंद्रमा द्वारा शासित कर्क राशि में गोचर करेगा.

Sun Transit in Gemini: मिथुन राशि में सूर्य का गोचर 15 जून 2023 को शाम 6:07 बजे होगा. सूर्य शुक्र शासित वृष को छोड़कर बुध शासित मिथुन राशि में गोचर करेगा. मिथुन राशि में सूर्य एक महीने के लिए रहेगा और फिर 16 जुलाई 2023 को सुबह 4:59 बजे चंद्रमा द्वारा शासित कर्क राशि में गोचर करेगा. ऐसे में सभी 12 राशियों पर इस परिवर्तन का गहरा असर पड़ता है. आइए जानते हैं वो कौन सी राशि जिनके लिए सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य पंचम भाव का स्वामी है. मिथुन राशि में सूर्य का गोचर आपके तीसरे भाव में होगा. सूर्य के इस गोचर से आप यात्रा करेंगे और छोटी दूरी की कई यात्राएं भी करेंगे. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और आपको प्रशंसा और सरकार से अच्छा सहयोग मिलेगा. मिथुन राशि में सूर्य के गोचर से आपको उनका सहयोग मिलेगा और अच्छे लोगों से भी मुलाकात होगी. आपके भाई-बहन आपकी बात सुनेंगे और उन्हें आवश्यक महत्व देते हुए समझेंगे कि आप क्या कहेंगे.

वृष राशि

मिथुन राशि में सूर्य के इस गोचर के दौरान आप कुछ बेहतरीन निवेश करेंगे. अगर आप विदेश जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए विदेश में बसने का अच्छा मौका है. आपकी माता आपको प्रेरित करेंगी और आपको कुछ बड़े निवेश करने की सलाह देंगी. इस दौरान आप विदेशी खान-पान का लुत्फ उठाएंगे. परिवार के सदस्यों पर आपका प्रभाव बढ़ेगा, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप उन पर हावी न हों. विदेशी भाषा का अध्ययन शुरू करने का यह सही समय है.

मिथुन राशि

आप इस बारे में सोचेंगे कि हर समय प्रभावी ढंग से कैसे संवाद किया जाए. शत्रुतापूर्ण संचार के आदान-प्रदान पर आपको पछतावा भी हो सकता है. आपको सावधान रहना होगा कि आप लिखकर या बोलकर संवाद न करें, ऐसा कुछ भी जिसके लिए आपको पछतावा हो. भाई-बहनों से आपकी काफी बातचीत हो सकती है. आप कुछ छोटी यात्राओं पर भी जा सकते हैं. इस दौरान आप काफी साहसी महसूस करेंगे.

कर्क राशि

परिवार के किसी सदस्य के साथ आपकी अनबन हो सकती है. मौखिक लड़ाई हो सकती है जिससे आपको किसी भी कीमत पर बचना चाहिए. आपको मसालेदार भोजन अधिक पसंद हो सकता है, जो आपके स्वास्थ्य के लिए समस्या पैदा कर सकता है. खान-पान पर आपका काफी धन खर्च हो सकता है. इस दौरान आप कोई कीमती संपत्ति खो सकते हैं. अपने परिवार के साथ विदेश में बसने का यह एक आदर्श समय है. मिथुन राशि में सूर्य के गोचर के दौरान आप अपने परिवार के कुछ सदस्यों से अस्थायी अलगाव भी देख सकते हैं.

सिंह राशि

आपको अपने दोस्तों से बहुत प्रेरणा मिलेगी जो आपके व्यवसाय में सफलता दिलाने में आपकी मदद करेगी. किसी परियोजना की स्वीकृति या वित्तपोषण के मामले में आपको सरकार से अनुकूल रुख मिलेगा. आप अधिक महत्वाकांक्षी बनेंगे और आपके मित्रों का दायरा प्रभावशाली लोगों से भर जाएगा. मिथुन राशि में सूर्य के इस गोचर के दौरान आप विदेशियों के संपर्क में आ सकते हैं. आपकी आय में वृद्धि देखने को मिल सकती है. यदि आपकी नौकरी या व्यवसाय में विदेशी संबंध हैं, तो आप बहुत समय के लिए हैं.

कन्या राशि

आप उस नौकरी को छोड़ने या अपने व्यवसाय को बंद करने के बारे में सोच सकते हैं. यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला हो सकता है. आपको कूटनीतिक और सहज रहने का प्रयास करना चाहिए. आपको सावधान रहना चाहिए कि आप अपना आपा न खोएं और ऐसी बातें न कहें जो आपके करियर या प्रतिष्ठा को खतरे में डाल सकती हैं. नौकरी के सिलसिले में आपको विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. मिथुन 2023 में सूर्य के इस गोचर के दौरान आप काम में इस कदर डूबे रह सकते हैं.

तुला राशि

मिथुन राशि में सूर्य के इस गोचर के दौरान आपको लंबे समय से प्रतीक्षित विदेश जाने का अवसर मिल सकता है. आप निश्छलता के माध्यम से धन अर्जित करेंगे. हालांकि, आपके पास धन के प्रवाह में सामान्य वृद्धि होगी. आपके वरिष्ठ आपको वेतन वृद्धि का सुझाव भी दे सकते हैं. सरकार से आपको अनुकूल रुख मिल सकता है. आप इस दौरान अपने पिता या किसी पिता तुल्य व्यक्ति से अधिक जुड़े रहेंगे और वे आपके लिए बहुत प्रेरणादायी साबित होंगे. आप अधिक प्रभाव और अधिकार का आनंद लेंगे. आपके मित्र प्रेरणा के लिए आपकी ओर देखेंगे.

वृश्चिक राशि

आपको अपने कार्यस्थल पर कुछ समस्याएं हो सकती हैं जो गलत संचार, या डेटा या संचार की हानि से संबंधित हो सकती हैं. ऑफिस की राजनीति के कारण कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विवाद हो सकते हैं जिससे आपको दूर रहना चाहिए. आपको अपने काम के लिए विदेशी अनुदान भी मिल सकता है. मिथुन राशि में सूर्य के इस गोचर के दौरान अनुसंधान और विकास में आप बहुत अच्छा कर सकते हैं.

धनु राशि

आपका जीवनसाथी आपके लिए ऊर्जा, पैसा और प्रभाव लेकर आएगा. यदि अविवाहित हैं तो सूर्य के मिथुन राशि में गोचर के दौरान आपकी शादी हो सकती है. आप अपनी संस्कृति या देश के बाहर जीवनसाथी के साथ समाप्त हो सकते हैं. आपको अपने व्यवसाय के लिए सही साझेदार मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा. आपके व्यावसायिक साझेदार आपके लिए भाग्य लेकर आएंगे. यदि आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह समय है, और आपका जीवनसाथी आपके साथ आ सकता है.

मकर राशि

किसी विवाद में न पड़ें, इस बात का ध्यान रखें। मिथुन राशि में सूर्य के इस गोचर के दौरान आप शत्रुओं को व्रती बना सकते हैं। आप अक्सर अपना आपा खो सकते हैं। आप मुकदमेबाजी में भी पड़ सकते हैं। आपको सावधान रहना चाहिए कि अवैध गतिविधियों में शामिल न हों. सरकार की ओर से दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है जिससे आपको सावधान रहना होगा. आपके शत्रु आपको हानि पहुंचा सकते हैं और वे इस दौरान अधिक शक्तिशाली और शक्तिशाली प्रतीत हो सकते हैं.

कुंभ राशि

आप अपने सपनों के प्यार से शादी कर सकते हैं. यदि आप विद्यार्थी हैं तो आप पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मिथुन राशि में सूर्य के इस गोचर के दौरान आप अधिक आत्मविश्वासी महसूस करेंगे. आपको आगे बढ़ने के लिए बाहरी प्रेरणा की आवश्यकता नहीं होगी. आप सही लोगों के साथ साझेदारी करेंगे जो आपको व्यवसाय और जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगे. आप अक्सर अपने जीवनसाथी के बारे में सोचेंगे. आपका जीवनसाथी आपके लिए हर तरह से भाग्यशाली साबित होगा. यदि आप बच्चे के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आप गर्भधारण कर सकती हैं.

मीन राशि

मिथुन राशि में सूर्य के इस गोचर के दौरान आपको घर में कुछ निराशाओं का सामना करना पड़ सकता है. आपके घर या संपत्ति से संबंधित कुछ मुकदमेबाजी हो सकती है. यह सरकारी कार्रवाई भी हो सकती है. आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके वाहन और घर से संबंधित कागजात अप-टू-डेट हैं. माता के साथ आपके संबंधों में कुछ खटास आ सकती है. उसके साथ संवाद करते समय आपको सावधान रहना चाहिए कि आप क्रोधित न हों. आपको उसके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें