Surya Gochar 2025: नया साल 2025 में सूर्य शनि की राशि मकर में गोचर करेंगे इस दिन से खरमास समाप्त होगा. शुभ कार्य का आरंभ होगा.वर्तमान में सूर्य वृहस्पति की राशि धनु में है. 14 जनवरी 2025 को सूर्य अपने पुत्र शनि के राशि में गोचर करेंगे. सूर्य को शनि के राशि में गोचर अनुकूल नहीं माना जाता है. सूर्य तुला राशि में नीच के होते है और मेष राशि में उच्य के माने जाते है. सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते है. इस समय से अयन का बदलाव होता है.
जानें दक्षिणायन और उतरायण के बारे में
अयन दो होते है दक्षिणायन और उतरायण, उतरायण का मतलब होता है सूर्य दक्षिण से उत्तर की और घूमते हैं, उन्हें उतरायण कहते हैं. 14 जनवरी से 21 जून तक सूर्य उतरायण में रहते हैं, फिर दक्षिणायन होते है सूर्य को मकर राशि में जाने से व्यक्ति के दैनिक जीवन में बदलाव होता है. अपना कार्य ठीक तरीके से नहीं कर पाते है. इस समय व्यक्ति के जीवन में आत्मविश्वास बढ़ जाता है. व्यक्ति कामवासना से परिपूर्ण होता है. अपने चरित्र पर ध्यान नहीं रहता है, जिससे विवाद बनता है. मकर राशि में सूर्य के प्रभाव से इन राशि को अच्छा लाभ मिलेगा.
Pausha Putrada Ekadashi 2025: इसलिए रखा जाता है पौष पुत्रदा एकादशी व्रत, जानें तिथि और पूजा समय
मेष राशि
मेष राशि वाले को सूर्य गोचर से अच्छा लाभ मिलेगा सूर्य दशम भाव में गोचर करेंगे. नौकरी में लाभ होगा, पदप्रतिष्ठा का लाभ होगा ,आय ठीक रहेगा जो लोग राजनितिक क्षेत्र में है, उनको समाजिक स्तर अनुकूल रहेगा. आपके नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ जायेगा, व्यापार में लाभ होगा.पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.पारिवारिक जीवन में उत्तम सुख प्राप्त होगा.
सिंह राशि
सूर्य के गोचर से सिंह राशि वाले को छठे भाव में सूर्य का गोचर होगा, जो अच्छा लाभ देगा इस समय करियर में लाभ मिलेगा, भूमि भवन को लेकर विवाद न्यालय में चल रहा है उसका निर्णय आपके पक्ष में रहेगा.कार्य क्षेत्र में आपको सतर्क होकर कार्य करना पड़ेगा.व्यापारी इस समय नया निवेश नहीं करे आर्थिक नुकसान हो सकता है स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले को सूर्य पंचम भाव में गोचर करेंगे जिसे आपको अच्छा लाभ देंगे.विधार्थियों के लिए सुनहरा मौका मिलने वाला है .जो लोग रिसर्च में कम कर रहे है उनको सफलता मिलेगा संतान के लिए अनुकूल नहीं है. परिवारिक सम्बन्ध में विवाद बनेगा, व्यापार के लिए उत्तम समय है इस समय आप निवेश करे अच्छा लाभ मिलेगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले को सूर्य तीसरे भाव में गोचर करेंगे. आपका आत्मविश्वास बढ़ जायेगा.कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगा. परिवार में मांगलिक उत्सव होंगे, धर्म के कार्य में खर्च बढ़ जायेगा .परिवार के साथ धर्मिक यात्रा बनेगा.कार्य क्षेत्र में सावधानी से कार्य करे ,भाई -बहन का सहयोग नहीं मिलेगा. नए नौकरी की तलाश में है आपको सफलता मिलेगा.
मकर राशि
मकर राशि वाले को सूर्य पहले भाव में गोचर करेंगे जिसे आपके दैनिक जीवन में अच्छा बदलाव करेंगे, लेकिन कुछ क्षेत्र के आपको चुनौती का सामना करना पड़ेगा ,नौकरी में पद प्रतिष्ठा में कमी, किसी बड़े अधिकारी से मुलाकात होगी.उनके सहयोग से आपके सभी रुके हुए कार्य पूर्ण होगे.आय ठीक रहेगा.नए नौकरी की तलाश में है आपको सफलता मिलेगी.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847