15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Solar Eclipse 2023 in Virgo,Surya Grahan Date Time Live: आज कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगेगा सूर्य ग्रहण

Solar Eclipse 2023 in Virgo,Solar Eclipse Date Time in India, Surya Grahan 2023 Date and Time in India Live Updates: आज 14 अक्टूबर 2023 को सूर्य ग्रहण लगेगा और इसी दिन सर्व पितृ अमावस्या रहेगी. सर्व पितृ अमावस्या के साथ ही 16 दिनों तक चलने वाले श्राद्धपक्ष की समाप्ति हो जाती है. हालांकि यह ग्रहण भारत में दर्शनीय नहीं होगा, जिस कारण श्राद्ध कर्म और अमावस्या से जुड़ी सारी धार्मिक गतिविधियों पर कोई रोक नहीं होगी. साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था. अब 14 अक्टूबर को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है.

लाइव अपडेट

Surya Grahan 2023 Live: पितरों को खुश करने के लिए करें ये उपाय

इस दिन पितरों के निमित्त श्राद्ध, पिंडदान तथा तर्पण करना चाहिए.इससे घर तथा जन्मकुंडली में मौजूद पितृदोष समाप्त होता है और घर में शांति तथा खुशहाली आती है.

  वियतनाम की मान्यता

वियतनाम में सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण को लेकर ऐसा माना जाता है कि जब एक विशाल आकार का मेंढक सूर्य को निगल लेता है तो सूर्य ग्रहण लग जाता है. यहां के भगवान हान इस मेंढक के स्‍वामी माने जाते हैं और जब यह मेंढक को थूकने को बोलते हैं तो वह सूर्य को अपने मुंह से बाहर निकालता है. इसी प्रकार से चंद्रग्रहण भी लगता है.

Surya Grahan 2023 Live:  सूर्य की करें आराधना

माना जाता है कि सूर्य ग्रहण के समय मंत्रों का जाप करना शुभ होता है.इसलिए आप ग्रहण के वक्त सूर्य के मंत्रों का जाप कर सकते हैं.इसके अलावा नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए गायत्री मंत्र का भी जाप कर सकते हैं.

Surya Grahan 2023 Live:  कब लगता है सूर्यग्रहण

सूर्य ग्रहण तब लगता है, जब सूरज और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता और वह सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर आने से कुछ समय के लिए रोक देता है.

Surya Grahan 2023 Live: ग्रहण के बाद करें ये काम

ग्रहण का मोक्ष यानी पूरा समय होने के बाद मकान, दुकान, प्रतिष्ठान की साफ सफाई कर अच्छे से धुलाई करें. संभव हो तो पूरे घर को नमक के पानी से धोएं. इसके बाद खुद भी स्नान कर देवी देवताओं को स्नान कराएं. इसके बाद खाद्य पदार्थों पर गंगाजल छिड़क कर उनको शुद्ध करें. ग्रहण के प्रभाव सभी तरह के ग्रहण यानि सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण पर लागू होते हैं. ग्रहण के बाद खुद भी स्नान करें और देवी-देवताओं को भी स्नान कराएं. खाने की चीजों पर गंगाजल छिड़क कर उन्हें शुद्ध करें और उसके बाद ही ग्रहण करें.

Surya Grahan 2023 Live:  सूर्य ग्रहण और रिंग ऑफ फायर का रहस्य

आज लगने वाला साल का आखिरी सूर्य ग्रहण वलयाकार होगा. इस सूर्य ग्रहण के दौरान पृथ्वी से सूर्य का नजारा देखने पर सूर्य के बीच वाले हिस्से में एक काली आकृति नजर आएगी और बाहरी वाले हिस्से में आग का छल्ला नजर आएगा. इसे अंग्रेजी में रिंग ऑफ फायर के नाम से जाना जाता है. दरअसल सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाएगा जिस कारण से इस कंकणाकृति सूर्य ग्रहण के नाम से जाएगा. रिंग ऑफ फाय को अमेरिका में साल 2012 के बाद सभी हिस्सों में नजर आएगा. भारत में इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा.

Surya Grahan 2023 Live:  यहां लाइव देख सकेंगे सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण को देखने के मंच से सुरक्षित रूप से देखा जा सकता है क्योंकि पृथ्वी पर ऐसे कई स्थान नहीं हैं जो दुर्लभ आकाशीय बदलाव का गवाह बनेंगे. उदाहरण के लिए, timeanddate.com सूर्य ग्रहण का सीधा प्रसारण करेगा. नीचे दिये गये लिंक से भी हाइब्रिड सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

Surya Grahan 2023 Live: ग्रहण में न करें ये काम

हिंदू धर्म में ग्रहण को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. इसमें भगवान की पूजा, ठोस और तरल भोज्य पदार्थ खाना, भोजन पकाना, घर से बाहर निकलना, मांगलिक या शुभ कार्य और उससे संबंधित खरीदारी नहीं करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने पर दोष लगता है. सूर्य ग्रहण और सूतक काल में धार्मिक और शूभ कार्य करना वर्जित होता है.

Surya Grahan 2023 Live:  सूर्य ग्रहण कैसे देख सकते हैं ?

सूर्य ग्रहण देखते समय सुरक्षा और सावधानी बरतना जरूरी है क्योंकि वे आंखों को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं और अंधेपन का कारण बन सकते हैं. नासा ग्रेड-14 शेडेड वेल्डिंग ग्लास, एल्युमिनाइज्ड माइलर या ब्लैक पॉलीमर जैसे फिल्टर का उपयोग करने का सुझाव देता है. दूरबीन के माध्यम से सूर्य को देखने के लिए टेलीस्कोप का इस्तेमाल करना भी एक अन्य विकल्प है.

Surya Grahan 2023 Live:  कहां कहां दिखाई देगा सूर्यग्रहण

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि साल का दूसरा सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका के क्षेत्रों को छोड़कर उत्तरी अमेरिका, कनाडा, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अर्जेटीना, कोलंबिया, क्यूबा, बारबाडोस, पेरु, उरुग्वे, एंटीगुआ, वेनेजुएला, जमैका, हैती, पराग्वे, ब्राजील, डोमिनिका, बहामास, आदि जगहों पर दिखाई देगा.

Surya Grahan 2023 Live: सूर्य ग्रहण का प्रभाव

शास्त्रानुसार व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण का प्रभाव शुभ नहीं माना गया है. ग्रहण जैसी घटनाओं से प्रकृति पर कुछ ना कुछ दुष्प्रभाव ही पड़ते हैं.

Surya Grahan 2023 Live: 31 अक्टूबर के बाद राहु परिवर्तन होगा

31 अक्टूबर के बाद जैसे ही राहु परिवर्तन होगा. एक अंक से 12 अंक पर जाएगा. मेष राशि और वृश्चिक राशि के जातकों को अत्यधिक लाभ होगा.

Surya Grahan 2023 Live: सूर्य ग्रहण के बाद पूजा कैसे करें?

सूतक काल हटने के तुरंत बाद आपको मंदिर पर गंगाजल का छिड़काव करना है. इतना ही नहीं, मंदिर को हाथ लगाने से पूर्व आपको खुद पर भी गंगाजल का छिड़काव करना है. ऐसा कहा जाता है कि गंगाजल बहुत ही शुद्ध होता है और किसी भी ग्रहण का उसकी पवित्रता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

Surya Grahan 2023 Live: कंकणाकृति सूर्यग्रहण

जब चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी इतनी होती है कि चंद्रमा सूर्य के बीचो बीच आता हुआ प्रतीत होता है तो ऐसे में सूर्य का एक रिंग यानी कि अंगूठी की तरह दिखाई देना कंकणाकृति सूर्यग्रहण कहलाता है. इसको वलयाकार सूर्यग्रहण भी कहा जा सकता है. यह स्थिति बहुत कम समय के लिए होती है.

Surya Grahan 2023 Live: आंशिक सूर्यग्रहण

जब चंद्रमा पर सूर्य का प्रकाश पड़ता है और वह इतनी दूरी पर होता है कि पूर्ण रूप से सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी पर आने से नहीं रोक पाता और केवल कुछ ही ढक पाता है तो इस अवस्था को आंशिक सूर्यग्रहण कहते हैं. यह खंडग्रास सूर्यग्रहण भी कहलाता है.

Surya Grahan 2023 Live: पूर्ण सूर्य ग्रहण

जब कभी भी सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी के बीच ऐसी स्थिति आ जाती है कि चंद्रमा पूर्ण रूप से सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक जाने से कुछ समय के लिए रोक लेता है और चंद्रमा की पूर्ण छाया पृथ्वी पर पड़ती है जिससे लगभग अंधेरा सा प्रतीत होता है तो इस अवस्था को पूर्ण सूर्यग्रहण कहा जाता है. इसी को खग्रास सूर्यग्रहण भी कहते हैं.

Surya Grahan 2023 Live: कन्या राशि वालों को बहुत सावधान रहने की जरूरत

14 अक्‍टूबर को लगने वाले सूर्य ग्रहण से कन्या राशि वालों को बहुत सावधान रहने की जरूरत होगी. यह ग्रहण आपके लिए नकारात्मक परिणाम ला सकता है. आपके जीवन में एक साथ कई समस्‍याएं आ सकती हैं. ग्रहण के प्रभाव से आपको जीवन में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.

Surya Grahan 2023 Live: सूतक के नियम लागू होंगे ?

चूंकि भारत में ये सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक के नियम भी यहां लागू नहीं होंगे. सूतक के नियम वहीं मान्‍य होते हैं, जहां ग्रहण दिखाई पड़ता है. सूतक काल ग्रहण के पहले का वो अशुभ समय है जिसमें पृथ्वी का वातावरण हानिकारक किरणों के कारण प्रदूषित हो जाता है.

Surya Grahan 2023 Live: सिंह राशि पर पड़ेगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सिंह राशि के लोगों के लिए अच्‍छा नहीं रहने वाला है. इन लोगों के जीवन में भी कई उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. इस दौरान आपको कोई अशुभ खबर भी मिल सकती है.

Surya Grahan 2023 Live: मकर राशि पर पड़ेगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव

अगर आपने कहीं निवेश किया है तो उस निवेश में आपको लाभ देखने को मिलेगा. समाज में आपकी मान- सम्मान प्रतिष्ठा बनेगी. और तरक्की में जो भी बाधाएं आ रही है वो सभी दूर होंगी.

Surya Grahan 2023 Live: कर्क राशि पर पड़ेगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव

साल का अंतिम सूर्य ग्रहण कर्क राशि के लोगों के लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है. कर्क राशि के जातकों को व्यापार में लाभ होगा और जो भी मानसिक समस्याएं चल रही है उन सब से छुटकारा मिलेगा.

Surya Grahan 2023 Live: धनु राशि पर पड़ेगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव

धनु राशि के जातकों के करियर में सुधार देखने को मिलेगा. आपकी तरक्की होनी तो तय है. यानी कुल मिलाकर कहा जाए तो आप उन्नति के पथ पर अग्रसर है.

Surya Grahan 2023 Live: मिथुन राशि पर पड़ेगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव

मिथुन राशि के लोगों के लिए 2023 का यह अंतिम सूर्य ग्रहण धन, समृद्धि और वृद्धि लेकर आ रहा है. कारोबार में भी आपको उन्नति के आसार हैं.

Surya Grahan 2023 Live: इन सभी राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

वर्तमान में मिथुन राशि, तुला राशि, मकर राशि, कुंभ राशि एवं वृष राशि इन सभी राशि को तत्कालिक लाभ होगा, लेकिन उन्होंने कहा 31 अक्टूबर 2023 के बाद मेष राशि, वृश्चिक राशि, मिथुन, कर्क, कन्या, मीन और धनु राशि को फायदा अत्यधिक लाभ होगा.

Surya Grahan 2023 Live: ग्रहण के दौरान सावधानी बरतनी जरूरी

धर्म और ज्योतिष में इसे एक अशुभ घटना माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण दौरान सूर्य ग्रसित हो जाता है और इसकी नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है. इसलिए इस दौरान विशेष सावधानी बरतनी की जरूरत होती है.

सर्वपितृ अमावस्या के साथ साल का दूसरा व आखिरी सूर्य ग्रहण

14 अक्टूबर 2023 को सर्वपितृ अमावस्या के साथ साल का दूसरा व आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा, जिससे इस दिन का महत्व बढ़ रहा है. ग्रहण के दौरान सूर्य और बुध दोनों कन्या राशि में होंगे, जिससे बुधादित्य योग बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें