इस वर्ष 2023 में आप अपने जीवन की महत्वाकाक्षांएं पूरी करने में सक्षम रहेंगे और पूरानी बातों का भी आकलन करेंगे. जीवन में कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को पूरा करने के लिए भीड़ से अलग होना पड़ेगा. समाज में प्रतिष्ठा रहेगी.मित्र आपकी राय को महत्व देंगे. आपकी राशि वृश्चिक कालचक्र की आठवीं राशि है.यह राशि जलतत्व, रजोगुण, स्थिर स्वभाव एवं मंगल ग्रह से प्रभावित होती है. आपकी राशि का प्रतीक चित्र बिच्छु रहस्य का परिचायक है.
वृश्चिक राशि को राशिचक्र में 211 से 240 अंश तक का राशि क्षेत्र प्राप्त है. इस राशि में विशाखा नक्षत्र का प्रथम चरण (तो), अनुराधा नक्षत्र के 4 चरण (ना,नी,नू,ने) एवं ज्येष्ठा नक्षत्र के 4 चरण (नो,या,यी,यू) से मिलकर बनी है. इस राशि में कोई ग्रह उच्च का नहीं होता. 3 अंश तक चन्द्रमा नीच का रहता है. मंगल स्वराशि का रहता है.कोई भी ग्रह इसमें मूल त्रिकोण में नहीं रहता है. भारतीय मतानुसार 14 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक सूर्य वृश्चिक राशि में रहता है. सूर्य मत से राशि निर्धारण करने वाले इस अवधि में जन्म लेने वाले व्यक्ति की राशि वृश्चिक मानते हैं.
आप पुरूष हैं तो
आप आत्मविश्वासी,स्वेच्छाचारी,अवसरवादी,मितव्ययी एवं धन संग्रह करने में चतुर होते हैं.आप धोखा देने वाले को बरदास्त नहीं करते और निजी स्वार्थ के लिए दूसरों का नुकसान करने में भी नहीं चुकते. आप घमंडी और ईर्ष्यालु होते हैं.आपकी सफलता कामूल मंत्र आपकी बुद्धिमता,चतुर्ता,कर्मण्यता एवं अभूतपूर्व धैर्य है.
आप स्त्री हैं तो
आप हठी,निर्भीक एवं स्वेच्छाचारिणी होती हैं.आप दृढ़ निश्चयी और धर्म पर अन्धविश्वास रखती हैं.राजनीति एवं सामाजिक कार्यों में सफल होती हैं. दूसरों को मित्र बनाकर उनके दिल का भेद जानकर लाभ उठाने से नहीं चुकती. आप कल्पनाशील, चतुर एवं नौकरी-व्यवसाय आदि के लिए चिन्तित रहतदी हैं.आपको किसी के नियन्त्रण में रहना पसन्द नहीं है.
1. जो सोच लेते हैं,उसे पूरा करके ही दम लेते हैं.
2. संघर्ष करने की अदभूत क्षमता आपमें है.
3. आपमें आत्मनियन्त्रण की अभूतपूर्व क्षमता है.
4. चतुरता,बुद्धिमत्ता,कर्मठता एवं धैर्य आपकी सफलता का मूलमंत्र है.
5. स्पष्टवादिता,निर्भिकता,स्वतन्त्र एवं निर्भिक विचारों के कारण मान-सम्मान एवं आकस्मिक लाभ के अवसर मिलते हैं.
आपका भाग्योदय 24 से 28वें वर्ष के मध्य़ में हुआ होगा या होगा. 16, 22, 24, 33 एवं 36वां वर्ष विशेष परिवर्तन, उन्नति एवं भाग्यवर्धक होगा.आपके उम्र के 25,28 एवं 33वें वर्ष में अनायास परिवर्तन और बाधाओं का सामना भी करना पड़ सकता है.
इस वर्ष 2023 की निम्नलिखित समयाबधियाँ विशेष उन्नति कारक है
-
14 जनवरी से 13 फरवरी तक का समय.
-
13 अप्रैल से 12 मई तक का समय.
-
17 अगस्त से 17 सितम्बर तक का समय.
-
17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक का समय.
इस वर्ष 2023 में शिक्षा में विशेष प्रगति की आशा रखें. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का योग है.नयी नौकरी के लिए काल लेटर आ सकता है.जो लोग नौकरी में उनको पदोन्नति होने की संभावना. प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी का विशेष अवसर मिलेगा.व्यवसाय में उन्नति होगा.
प्रेम-रोमांस संबंध के मामाले में इस वर्ष 2023 में पिछले साल की तुलना में अधिक रोमांचक गुजरेगा.प्रेम संबंध में बड़ा बदलाव आने की संभावना. विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह माता-पिता की मर्जी से करेंगे.आपका वैवाहिक जीवन सामान्य सुखद रहेगा. आपका वृष कन्या एवं मकर राशि वालों के संग अच्छा निर्वाह होता है. मिथुन,तुला एवं कुंभ राशि के संग भी मधुर सम्बन्ध रहते हैं. मेष, सिंह एवं धनु राशि के साथ विरोध रहती है.
पुलिस,सेना,इंजीनिरिंग,डाक्टर,जज,वकील,राजकीय अधिकारी, दार्शनिक, खनिज तेल,मेडिकल स्टोर,कृषक,राजनीतिज्ञ,बिल्डर,जमीन-जायदाद संबंधी कारोबार,कोयला,शिक्षक,लघु उद्योग, आदि कार्य करके धन-सम्पद अर्जित कर जीवन में सफल हो सकते हैं.
इस वर्ष 2023 में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.धनागमन का सिलसिला जारी रहेगा.आमदनी के नया स्रोत प्राप्त होगा. वर्ष के अंत तक नया फ्लैट खरीदने का योग है.
वृश्चिक राशिवाले जातकों के लिए 2023 स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से सामान्य रहेगा.वर्ष के प्रारंभ से मई माह तक आप काफी प्रफुल्लित और आनंदमय होकर अपने स्वास्थ्य का लाभ उठाएंगे. वर्ष के अंत में मौसमी बीमारियां या छोटे-मोटे संक्रामक रोग से परेशानी होने की संभावना.
1. एस्ट्रो टिप्स
आपको मानसिक अस्थिरता,उतावलेपन,अतिभावुकता और क्रोध से बचना चाहिए.आपके लिए मंगलवार,रविवार,सोमवार एवं गुरूवार शुभ दिन है. मंगलवार का व्रत एवं श्रीहनुमान जी की उपासना लाभप्रद है. पॉकेट में लाल रूमाल रखें.
2. वास्तु टिप्स
घर के मुख्य द्वार पर पाकुआ मिरर लगायें.घर के पूजा स्थान पर पारद शिवलिंग की स्थापना करें. नियमित जलाभिषेक करें.