वृश्चिक-इस सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आप काफी प्रभावशाली बनेंगे. आपके चारों ओर लोगों का एक जमघट होगा, जो आपको फॉलो करेगा. आपकी बातों में दम रहेगा, इससे आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. आपके खर्चों में अधिकता रहेगी, जिससे आपको अपनी इनकम बढ़ाने का विचार करना पड़ेगा, लेकिन अपने ही कुछ लोग आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इसलिए ऐसे लोगों से आप सतर्कता बनाए रखें.
करियर बिजनेस: इस सप्ताह व्यवसाय में नई शुरूआत करने के लिए, विस्तार करने के लिए साथ ही नए क्षेत्रों में आने के लिए, तकनीक आधारित फिल्ड में नौकरी कर रहे जातकों को अभी अच्छे अवसर मिलेंगे.अपने कॅरियर को नए मुकाम तक ले जाने की इच्छा शक्ति भी आपमें प्रबल होगी.
रिलेशनशिप: इस सप्ताह व्यवसाय में नई शुरूआत करने के लिए, विस्तार करने के लिए साथ ही नए क्षेत्रों में आने के लिए, नौकरीपेशा लोगों को भी बदलाव के लिए योग्य समय है, लेकिन ज्यादा विचार करने में हाथ से अवसर निकल न जाए, इसका ध्यान रखें. तकनीक आधारित फिल्ड में नौकरी कर रहे जातकों को अभी अच्छे अवसर मिलेंगे.
हेल्थ: इस सप्ताह की शुरूआत और अंतिम चरण में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन मध्य के समय में आपको खास ध्यान रखना होगा. खास कर इस समय में आपको नियमित कसरत औऱ मेडिटेशन करने के साथ ही संतुलित भोजन लेने की सलाह है. घुटनों या जोड़ों औऱ पैर की हड्डियों में दर्द हो तो ध्यान रखनी होगी. इस चरण में कमर और त्वचा संबंधी शिकायत हो तो उपचार पर खास ध्यान देना पड़ेगा.
लकी डेट: 26,27,28
कलर: पीला,लाल,गुलाबी
लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी: इस सप्ताह कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले उसके सभी पक्षों का अच्छी तरह विश्लेषण कर लें और काम करने के बाद नहीं, पहले सोचें.
उपाय: इस सप्ताह प्रत्येक सप्ताह के पांच मंगलवार हनुमान जी के मंदिर में बड़ के पत्ते पर आटे का दिया जलाकर रखें.
Posted By: Sumit Kumar Verma