11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj ka Panchang 08 अप्रैल 2024: आज है सोमवती अमावस्या , जानें स्नान दान करने से पहले शुभ-अशुभ समय

Aaj Ka Panchang 08 april 2024: हिन्दू पंचांग का विशेष महत्व है. किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से पहले तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है.

Aaj ka Panchang 08 अप्रैल 2024 and Somvati Amavasya: आज चैत्र कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. आज दिन सोमवार है. सोमवार दिन होने के कारण इस अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाएगा. सनातन धर्म के अनुसार सोमवती अमावस्या पर स्नान और दान का बड़ा महत्व है. चैत्र कृष्ण पक्ष सोमवती अमावस्या के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में किसी पवित्र नदी में स्नान करना अच्छा रहता है. अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त दान करते हैं तो पितरों की नाराजगी दूर होती है और नाराज पितर प्रसन्न होकर सुख, सौभाग्य के साथ-साथ वंश वृद्धि और तरक्की का आशीर्वाद देते हैं. सनातन धर्म में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से पहले तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग (Panchang) में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूला, चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना की जाती है. आइए जानते हैं आज 08 अप्रैल 2024 दिन सोमवार का पंचांग (Monday Panchang) क्या कहता है.

08 अप्रैल सोमवार 2024

  • चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या रात 11 बजकर 55 मिनट के उपरांत प्रतिपदा तिथि
  • श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945,
  • हिजरी सन-1444-45
  • सूर्योदय-05:33
  • सूर्यास्त-06:09
  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- उत्तराभाद्रपद उपरांत रेवती ,
  • योग – ऐन्द्र ,करण-च ,
  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- मीन , चंद्रमा-मीन , मंगल-कुम्भ , बुध- मेष , गुरु-मेष ,शुक्र-
  • मीन ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
  • उपाय
  • प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं।
  • आराधनाः“ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”।।
  • खरीदारी के लिए शुभ समयः
  • शामः 04:30 से 06:00 तक
  • राहु काल: प्रातःकाल 7:30 से 9:00 बजे तक
  • दिशाशूल-पूर्व एवं आग्नेय
  • ।।अथ राशि फलम्।

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें