Akshaya Tritiya 2020 : हिन्दू धर्म के अनुसार अक्षय तृतीया को बेहद शुभ दिन माना जाता है. इस दिन को इतना अधिक महत्वपूर्ण माना गया है कि इस दिन के हर मुहूर्त को शुभ माना गया है और बिना कोई मुहूर्त देखे इस दिन के हर एक समय को विवाह,गृह प्रवेश,या अन्य सभी शुभ कार्य के लिए मंगल माना जाता है.इस दिन सूर्य व चंद्रमा दोनों अपनी उच्च राशि मे होते हैं जिसे शुभ माना जाता है. इस साल 2020 की अक्षय तृतीया 26 अप्रैल रविवार के दिन है. हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जाएगा और इस तरह के कोई भी कार्य अभी नही किए जाएंगे.आइये जानते हैं हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया के दिन का क्या महत्व है-
Also Read: हस्तरेखा शास्त्र : हाथ की रेखाएं बताती हैं आपकी किस्मत में कैसे घर का है संयोग
अक्षय तृतीया के दिन का महत्व :
– ऐसा माना जाता है कि यह दिन काफी पावन यानी शुभ होता है और आज के दिन का किसी भी मंगल कार्य के शुभारंभ के लिए सबसे ज्यादा महत्व है.
– आज के दिन का इंतजार कर लोग अपने नए मकानों के लिए गृह प्रवेश,घर मे शादी विवाह का उत्सव आयोजित करते हैं.अपने उपयोग के लिए कोई नई सामग्री या वाहन वगैरह आज के दिन खरीदना शुभ मानते हैं.
– पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन ही भगवान विष्णु के छठे अवतार माने गए भगवान परशुराम का जन्म हुआ था इसलिए इसी दिन परशुराम जयंती भी मनाई जाती है.
– ऐसा माना जाता है कि आज के दिन ही मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थी.
– वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आखातीज के रूप में महिलाएं मनाती है.
– इस बार 2020 में अक्षय तृतीया रविवार के दिन पड़ रहा है.अक्षय तृतीया का रविवार के दिन होना बेहद शुभ व अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है.
– इस दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की उपासना करने से जीवन की सारी बाधाएं दूर होती है.ऐसा माना गया है कि आज भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं.
– आज के दिन स्नान दान का भी काफी महत्व है.यह पुण्य का दरवाजा खोलता है.हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण लोग नदियों में स्नान नहीं कर पाएंगे.
– मान्यताओं के अनुसार आज के दिन ही जगत की रचना करने वाले ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार प्रकट हुए थे.
6 राजयोग के साथ इस बार कुल 8 शुभ योग :
इस साल 2020 में अक्षय तृतीया के दिन 6 राजयोग का मुहूर्त बन रहे हैं – इस दिन प्रात: काल में शश, रूचक, अमला, पर्वत , शंख और नीचभंग के राजयोग बन रहे हैं वहीं दो और शुभ मुहूर्त में महादीर्घायु और दान योग का भी संयोग बन रहा है. इस साल अक्षय तृतीया पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग बनना शुभ रहेगा जिसके कारण यह दिन और भी ज्यादा खास हो जाता है. इस दिन के व्रत और पूजा-पाठ से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.
Akshaya tritiya 2020 date and time :
अक्षय तृतीया मुहूर्त :
– अक्षय तृतीया – 26 अप्रैल
– पूजा मुहूर्त- सुबह 5 :48 से दोपहर 1 :22 तक
– तृतीया तिथि प्रारंभ- 11 बजकर 51 मिनट (25 अप्रैल )
– तृतीय तिथि समाप्त- 26 अप्रैल