11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में शुरू हुआ ब्रह्मचर्य दीक्षा समारोह, अध्ययन के बाद समाज में जाकर धर्म का प्रचार करेंगे ब्रह्मचारी

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ मेला में ब्रह्मचर्य दीक्षा समारोह शुरू हुआ है. चारों वेदों का अखाड़े में अध्ययन किया जाता है, जिससे वे समाज में जाएं और धर्म का प्रचार प्रसार करें.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में लगा महाकुम्भ मेला परिसर में स्थित ब्रह्मचारियों के अखाड़े श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा में बुधवार को दीक्षा समारोह शुरू हो गया. मकर संक्रांति के अगले दिन अखाड़े में ब्रह्मचारियों के दीक्षा की प्रक्रिया शुरू की गई है. आदि गुरु शंकराचार्य की परंपरा से चतुर्नाम के ब्रह्मचारी इस अखाड़े में रहते हैं. प्रकाश, स्वरूप, चैतन्य और आनंद, जो एक-एक शंकराचार्य का प्रतिनिधित्व इस अखाड़े में करते हैं. चारों वेदों का अखाड़े में अध्ययन किया जाता है, जिससे वे समाज में जाएं और धर्म का प्रचार प्रसार करें.

दीक्षा लेने के दौरान ब्रह्मचारी
दीक्षा लेने के दौरान ब्रह्मचारी

श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा में शुरू हुआ दीक्षा देने का समारोह

श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा के महामंडलेश्वर संपूर्णानंद महाराज ने बताया कि इस अखाड़े में लाखों ब्रह्मचारी हैं, जो यहां ब्रह्मचारी की दीक्षा लेने के लिए आयेगा, वह पहले अखाड़े की और सनातन धर्म की परंपराओं को समझेगा. जब अखाड़े के पंचों को लगता है कि वह ब्रह्मचारी बनने के लिए परिपक्व है तो उसे ब्रह्मचारी के रूप में दीक्षित किया जाता है.

अखाड़े में दीक्षा लेने के दौरान ब्रह्मचारी
Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में शुरू हुआ ब्रह्मचर्य दीक्षा समारोह, अध्ययन के बाद समाज में जाकर धर्म का प्रचार करेंगे ब्रह्मचारी 3

अखाड़े में अध्ययन के बाद समाज में जाकर धर्म का प्रचार करेंगे ब्रह्मचारी

संपूर्णानंद महाराज के अनुसार ब्रह्मचारी वह है जो धर्म का पालन करता है, जो सनातन धर्म की व्याख्या और प्रचार करेगा, उसे ब्रह्मचारी बनाएंगे। जो गृहस्थ से दूर हैं, वे यहां आते हैं. यहां बहुत सारे ब्रह्मचारी दीक्षित हुए और उन्होंने सामाजिक उपाधियां प्राप्त की. ब्रह्मचारियों को सभापति, महामंत्री, सचिव, श्रीमहंत, महंत, थानापति, कोतवाल, पुजारी पदों पर योग्यता के अनुसार नियुक्त किया जाता है.

Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुंभ के तीसरे शाही स्नान पर 10 करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे प्रयागराज, CM योगी ने अफसरों को दिए ये 10 निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें