12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chanakya Niti : जीवनसाथी के चयन में इन बातों को ना करें नजरअंदाज

Chanakya Niti About Marriage life : आचार्य चाणक्य (Acharya chanakya) ने प्रेम और विवाह को लेकर चाणक्य नीति के जरिये महत्वपूर्ण सलाह दिये हैं.(chanakya niti about marriage life ) और बताया है कि किन बातों को नजरंदाज करने से पुरुषों को वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Chanakya Niti ,Tips For Successful Marriage : प्रेम और विवाह ,ये दोनों चीजें किसी भी इंसान के जीवन में काफी महत्व रखता है. प्रेम किसी भी इंसान के अंतर्मन को छूने की एक कला है, एक भावनात्मक एहसास है. प्रेम अपने आप में एक सुखद अनुभूति है. प्रेम एक ऐसा अदृश्य आकर्षण अपने अंदर समाहित रखता है जिसमें सब कुछ न्योछावर करने की इच्छा शामिल होती है. महान ज्ञानी आचार्य चाणक्य (Acharya chanakya) ने प्रेम और विवाह को लेकर चाणक्य नीति के जरिये महत्वपुर्ण सलाह दिये हैं. प्रेम हो या विवाह ,दोनो मामले में लड़कियों के चयन पर चाणक्य ने सुझाव दिये हैं. यह दो इंसानों के ह्रृदय का संबंध होता है, प्रेम का एहसास भी इसी में संभव है. वहीं यदि यह ह्रृदय का संबंध न बनकर केवल दो शरीरों के बीच का संबंध बन जाये तो यह प्रेम वासना की बलिवेदी पर चढ़ जाता है.

कलयुग में प्रेम और विवाह दोनो की हालत भयावह होती जा रही है,और ऐसी हालत में आचार्य चाणक्य की सलाह काफी लाभप्रद सिद्ध हो सकती है.

आइये जानते हैं प्रेम और विवाह को लेकर चाणक्य नीति(Chanakya niti ) में क्या दी है महान ज्ञानी आचार्य चाणक्य (Chanakya ) ने सलाह :

chanakya niti ladkiyo ke Baare me : प्रेम हो या विवाह ,दोनो मामले में महिलाओं की तुलना में पुरुष अपनी आंखें बंद कर भावनाओं व आर्कषण के समंदर में ज्यादा बहते हैं जिसके कारण आचार्य चाणक्य (Acharya chanakya) ने प्रेम और विवाह दोनो को लेकर पुरूषों को विशेष नसीहत दी है.

पुरुषों के लिए चाणक्य श्लोक (Chanakya shlok) के माध्यम से कहते हैं :-

“वरयेत् कुलजां प्राज्ञो विरूपामपि कन्यकाम्।

रूपशीलां न नीचस्य विवाह: सदृशे कुले।”

अर्थात ; जीवनसंगीनी बनाने के लिये लड़की का चयन करते समय जो पुरुष उसके गुणों के बदले उसके शारीरिक आर्कषण को ही देखते हैं वैसे पुरुषों का वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं रहता है.

Chanakya Niti About Woman , Tips For Successful Marriage :

जानिये चाणक्य (chanakya ) ने जीवनसाथी के चयन में क्या विशेष नसीहत दी है :

1) उन्हे प्रेम करने या जीवनसंगीनी बनाने के लिये लड़की का चयन करते समय पैमाना उसके शारीरिक आर्कषण को नहीं रखनी चाहिये.

2)अत्यधिक सुंदरता के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिये. सुंदरता के आवरण में उलझकर पुरुष अक्सर रिश्तों के वास्तविक आधार को भूल बैठते हैं जो बाद में उनके दुख का कारण बनता है.

3) चाणक्य (chanakya ) कहते हैं कि पुरुषों को अपना साथी चुनते समय उसकी सुंदरता के बदले उसके गुणों को चयन का पैमाना बनाना चाहिये.

4)वैवाहिक जीवन (Marriage life ) के लिये यदि लड़की सुंदरता में थोड़ी कम भी हो लेकिन गुणों से समपन्न हो तो वह लड़की किसी भी लड़के के साथ सुखी जीवन बिताती है.

5)गुणी लड़की के आगमन से घर में लक्ष्मी का वास होता है. इसलिये लड‍़कों को सूरत पर नहीं बल्कि सिरत पर ज्यादा ध्यान देना चाहिये.

6)जो लड़की अपने से उपर वर्ग के ही लड़के का चयन करे उससे सावधान रहना चाहिये. वह लड़की केवल धन दौलत और अमीर घराने का ही ख्वाब लेकर आती है.ऐसी लड़की विलासिता का अभाव होते ही धोखा दे सकती है.

7)विवाह बराबर के स्टेटस की लड़की से ही करनी चाहिये.

8)लड़की की सुंदरता के बदले इस बात का ख्याल ज्यादा रखना चाहिये कि वो किस वंश से ताल्लुक रखती है. लड़की का वंश संस्कारी हो इस बात का ख्याल रखना चाहिये.

हालांकि यह तमाम बातें पुरुषों पर भी लागू होती है.

आचार्य चाणक्य (Acharya chanakya ) कहते हैं कि लड़की पुरुषों की तुलना में नाजुक भले ही ज्यादा होती है लेकिन साहस उनमें अधिक होता है इसलिये सही लड़की का चयन विपरीत हालातों में भी साथ देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें