Chandra Grahan 2020 : अगला सप्ताह 05 जुलाई दिन रविवार को इस साल का तीसरा चंद्र ग्रहण लगेगा. यह चंद्र ग्रहण भारत सहित दक्षिण एशिया के कुछ हिस्से अमेरिका, यूरोप व अस्ट्रेलिया में दिखाई देगा. इस ग्रहण काल में सूतक काल मान्य नहीं होगा.
इस साल 2020 में कुल 6 ग्रहण लगेंगे. इसमें से दो चंद्र ग्रहण (10 जनवरी और 5 जून) व एक सूर्यग्रहण (21 जून) को लग चुका है. आगे और दो चंद्र ग्रहण व एक सूर्य ग्रहण और लगेगा. वहीं, एक चंद्र ग्रहण अगले सप्ताह 05 जुलाई को लगेगा, लेकिन यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.
लास एंजिल्स में 4 जुलाई रात 8 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 52 मिनट तक दिखाई देगा. यह पौने तीन घंटे तक देखा जा सकेगा. केपटाउन में 5 जुलाई को सुबह 5 बजे तक खत्म होगा. इसके बाद 5 महीने 25 दिन बाद 30 नवंबर को चंद्रग्रहण व जब 14 दिसंबर को सूर्यग्रहण होगा. इसे भी हम भारत से नहीं देख सकेंगे.
चंद्र ग्रहण लगने के 09 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. लेकिन 05 जुलाई को लगने वाले चंद्र ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा. ग्रहण में लगने वाला सूतक काल एक अशुभ समयावधि होती है. जो चंद्र ग्रहण लगने के 09 घंटे पहले शुरू होता है और ग्रहण समाप्ति के साथ ही खत्म होता है. इस दौरान कई शुभ कार्यों को वर्जित माना जाता है.
उपच्छाया से पहला स्पर्श-सुबह 8.38 बजे
परमग्रास चंद्र ग्रहण-सुबह 9.59 बजे
उपच्छाया से अंतिम स्पर्श-दोपहर 11:21 बजे
उपच्छाया की अवधि-2 घंटे 43 मिनट्स 24 सेकंड
– पहला ग्रहणः 10 जनवरी, चंद्र ग्रहण (लग चुका है)
– दूसरा ग्रहणः 5 जून, च्रद्र ग्रहण (लग चुका है)
– तीसरा ग्रहणः 21 जून, सूर्य ग्रहण (लग चुका है)
– चौथा ग्रहणः 5 जुलाई को लगेगा, चंद्र ग्रहण
– पांचवा ग्रहणः 30 नवंबर को लगेगा, चंद्र ग्रहण
– छठा ग्रहणः 14 दिसंबर को लगेगा, सूर्य ग्रहण