Chandra Grahan 2024: साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण अगले सप्ताह लगने जा रहा है. यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा, जिसका प्रभाव दुनियाभर में रहेगा. आइए जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से कि ये चंद्रग्रहण कब लगेगा और इस दौरान किन मंत्रों का जाप से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
Chandra Grahan 2024 Date: इस दिन लगने वाला है साल का दूसरा चंद्रग्रहण, जानें क्या भारत में आएगा नजर
कब लगेगा साल का दूसरा चंद्रग्रहण ?
साल का दूसरा चंद्र ग्रहण बुधवार 18 सितंबर को लगेगा.
साल के आखिरी चंद्रग्रहण की अवधि क्या होगी ?
साल का आखिरी चंद्रग्रहण 18 सितंबर को सुबह 06.11 बजे लगेगा और सुबह 10.17 बजे खत्म होगा. चंद्र ग्रहण की अवधि 4 घंटे, 06 मिनट होगी.
चंद्रग्रहण के दौरान किन मंत्रों का करें जाप ?
ॐ श्रां श्रीं श्रौं चन्द्रमसे नम:
ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चंद्राय नम:.
ॐ भूर्भुव: स्व: अमृतांगाय विदमहे कलारूपाय धीमहि तन्नो सोमो प्रचोदयात्.
ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:
दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णव सम्भवम .
नमामि शशिनं सोमं शंभोर्मुकुट भूषणं ..
कहां दिखेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण ?
यह चंद्र ग्रहण उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, हिंद महासागर, अफ्रीका, आर्कटिक यूरोप, अटलांटिक महासागर और अंटार्कटिका में दिखाई देगा.
क्या भारत में नजर आएगा चंद्रग्रहण ?
भारत के समय अनुसार यह चंद्र ग्रहण सुबह के समय है, इसलिए भी चंद्र ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा.