Chandra Grahan Ke Totke Upay: इस बार 26 मई, बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लग रहा है. हिंदू धर्म में इसे लेकर काफी मान्यताएं हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चंद्र ग्रहण के दौरान कई ऐसे उपाय हैं जिसे करने से आर्थिक तंगी दूर होती है, साथ ही साथ कर्जों से मुक्ति मिलती है व घर में सुख-समृद्धि, धन-लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में आइए देखते हैं चंद्र ग्रहण के कुछ उपाय व टोटके…
मंदिर में रखें अपने बंद किस्मत का ताला: ऐसी मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दिन एक ताला चंद्रमा की छाया में रख देनी चाहिए. जिसे अगली सुबह उठाकर बह किसी मंदिर में रखा आना चाहिए. ऐसा करने से बंद किस्मत का ताला खुलता है. आर्थिक तंगी भाग्य तरक्की की ओर अग्रसर होता है.
चांदी के टुकड़ा से भरें अपनी तिजोरी: चंद्र ग्रहण से पहले एक चांदी का टुकड़ा लेना चाहिए और उसे एक कंटेनर में डालकर ऊपर से कच्चा दूध व गंगाजल मिला देना चाहिए. अब इसे चंद्र ग्रहण लगते ही चंद्रमा की छाया में रख देना चाहिए. जिसे अगली सुबह उठाकर अपनी तिजोरी या फिर वैसी जगह जहां धन रखते हैं, रख देना चाहिए. ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती.
चमेली के तेल का दीपक और गोमती चक्र से खोलें तरक्की का मार्ग: चंद्र ग्रहण से पहले नहा कर सफेद रंग का वस्त्र पहन लें. फिर उत्तर दिशा में एक आसन बिछाकर बैठ जाएं. अब चमेली के तेल का एक दीपक जलाएं. अपने बाए हाथ में पांच गोमती चक्र लें और दाहिने हाथ में रुद्राक्ष की माला. फिर 54 बार ‘ऊं कीली कीली स्वाहा’ मंत्र का जाप करें.
जप पूरा करने के बाद गोमती चक्र एक डिब्बा में रख दें. ऊपर से उसमें पांच-पांच दाने हकीक और मूंगे के डाल दें. अब ‘ऊं कीली कीली स्वाहा’ मंत्र का फिर से जाप करें. एक और छोटा डब्बा लें और उसमें सिंदूर व दीपक के बुझने के बाद जो तेल बचा होगा, उसे भी उसी डिब्बे में डाल कर बंद कर दें. अब दोनों डिब्बों को अपने कार्य करने वाले स्थान पर रख दें. तरक्की का मार्ग खुलेगा.
Posted By: Sumit Kumar Verma