Dahi Handi 2024: जन्माष्टमी के अगले दिन दही हांडी का पर्व मनाया जाता है. ये आयोजन मुख्यत: गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार जन्माष्टमी 26 अगस्त को और दही हांडी उत्सव 27 अगस्त को मनाया जाएगा. यहां जाने दही हांडी के बारे में सब कुछ
Janmashtami 2024 Date: इस दिन मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, डेट को लेकर ना हों कंफ्यूज
Janmashtami 2024: इस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त
Bhadrapada Vrat Tyohar 2024: भाद्रपद माह शुरू, जानें इस महीने के व्रत त्योहार कि लिस्ट
जानें क्यों मनाया जाता है दही हांडी का पर्व ?
जन्माष्टमी के अगले दिन मनाया जाने वाला दही हांडी श्रीकृष्ण (Krishna) की लीलाओं से जुड़ा त्योहार है. पौराणिक मन्याताओं के अनुसार, द्वापर युग में भगवान कृष्ण ने अपने बचपन में अपने दोस्तों के साथ माखन मिश्री चुराते थे और दोस्तों में बांट देते थे. इसीलिए कान्हा को माखन चोर भी कहा जाता है. माखन चोरी होने के डर से गोपियों ने माखन की मटकी को ऊंचे स्थान पर लटकाना आरंभ कर दिया. इसे आगे चलकर दही हांडी के रूप में मनाया जाने लगा.
कैसे मनाया जाता है दही हांडी का पर्व ?
दही हांडी उत्सव के दिन मिट्टी से बने बर्तन में दही भरकर ऊंचे स्थान पर लटका दिया जाता है. इसके बाद पुरुषों या महिलाओं का एक समूह, जिसे गोविंदा भी कहा जाता है, एक मानव पिरामिड बनाता है. इस मानव पिरामिड पर चढ़कर एक गोविंदा नारियल की मदद से मटकी को तोड़ता है.
कब मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्व ?
इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024, सोमवार के दिन पड़ रही है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन श्री कृष्ण की पूजा करने से हर तरह के दुखों का नाश होता है और सुख-समृद्धि, धन- वैभव की प्राप्ति होती है.