12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhan Prapti Ke Upay: धन की समस्याओं का होगा निदान, जरूर करें ये उपाय, मिलेगा लाभ

Dhan Prapti Ke Upay: अगर आपके घर में आर्थिक तंगी है या फिर तिजोरी में ज्यादा देर पैसे नहीं टिकते तो हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिससे आपकी आर्थिक समस्या दूर हो सकती है.

Dhan Prapti Ke Upay: व्यक्ति मेहनत खूब करता है लेकिन उसका परिणाम नकारात्मक मिलता है, जिसे मन बहुत व्याकुल रहता है धन सम्बंधित समस्या से लेकर मन चिंतित रहता है, जिसे व्यक्ति हर वक्त तनाव में रहते है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई उपाय दिए गए हैं. जिसे अपना दैनिक जीवन में धन की कमी को ठीक बना सके क्योंकि धन की आवश्यकता सभी लोग को रहती है, क्योंकि दैनिक जीवन को चलाने के लिए धन की जरुरत पड़ती है, अगर धन आपके पास नहीं हो बहुत परेशानी बनती है.ज्योतिषशास्त्र के अनुसार धन के स्वामी माता लक्ष्मी को माना गया है, इसलिए माता लक्ष्मी को प्रसन्न रखना चाहिए उनका आदर सत्कार होना चाहिए तभी आपके जीवन में धन को लेकर अनुकूलता हो सकता है.

आइए जानते है धन प्राप्ति के कौन सा उपाय करे जिसे आपके जीवन में धन सम्पति को लेकर जो तकलीफ बना हुआ है, वह दूर हो सके.आपके जन्मकुंडली के दूसरा भाव तथा चौथे भाव आपके पैतृक संपत्ति ,धन संपति का लाभ इस भाव से देखा जाता है अगर जन्मकुंडली के चौथे भाव तथा दूसरे भाव में कोई अशुभ ग्रह बैठा हो, व्यक्ति के जीवन में धन की कमी बना रहता है. अगर दूसरे तथा चौथे भाव में शुभ ग्रह बैठे है या इन भावों पर शुभ ग्रह की दृष्टी बना हो व्यक्ति के जीवन में भरपूर धन का लाभ मिलता है.

कुंडली में गजकेसरी योग

जन्मकुंडली में गजकेसरी योग बना हुआ है तब व्यक्ति के जीवन में सुख सुविधा भरपूर मिलता है जो के जीवन में धन लाभ के योग बनते है .इस योग का निर्माण गुरु और चंद्रमा की युति से होता है या गुरु और चंद्रमा की दृष्टि एक दुसरे पर बने तब गजकेसरी योग का निर्माण होता है .

Also Read : Shiv Chalisa: जय गिरिजा पति दीन दयाला, सदा करत सन्तन प्रतिपाल… हर सोमवार को शिव चालीसा पाठ करने से प्रसन्न होते हैं महादेव

Chaturmas 2024: शुरू होने जा रहा है चातुर्मास, जानें इसका धार्मिक महत्व, नियम और प्रभाव

गुरु का प्रभाव

जन्मकुंडली में प्रथम चतुर्थ सप्तम और दशम स्थान को केंद्र माना जाता है यदि इस भाव में गुरु के साथ चंद्रमा बैठे हो व्यक्ति को धन से परिपूर्ण करते है .

गुरु पुष्य

नक्षत्र मुहूर्त में गोरोचन को चांदी की डिब्बा में रखकर धुप -दीप दिखाकर उसमे सिंदूर लगाए फिर अपनी तिजोरी या गल्ले या संदूक में रखने से आपके पास कभी धन की कमी नहीं होगी धन निरंतर बढ़ता है.

महालक्ष्मी पूजन

प्रातः काल अपने घर के पूजा स्थल में महालक्ष्मी जी का फोटो लगाए पूजा स्थल में गाय के घी का दीपक जलाएं उसमे दो लौंग डालकर जलाए आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी.

भोग

घर में प्रातः काल पूजन करते समय भगवान के भोग में खीर या हलवा का भोग लगाए ,आपके घर में धन की कभी कमी नहीं होगा .

तुलसी पूजन

तुलसी के पौधे में जल अर्पित करे साथ ही सभी क्रिया शुक्रवार से आरम्भ करे धन का खूब लाभ मिलेगा.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें