Diwali 2024 Shubh Sanyog: दीपावली 31 अक्तूबर को मनाया जायेगा दिवाली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है दीपावली प्रतिवर्ष कार्तिक माह के कृष्णपक्ष के अमावस्या तिथि को मनाया जाता है.यह त्यौहार भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी देश में मनाया जाता है. अध्यात्मिक रूप से यह त्योहार प्रकाश का पर्व होता है. अंधकार पर प्रकाश की विजय होता है ऐसे तो सभी त्यौहार का अपना अपना अपना मूल रहस्य है लेकिन दीपावली एक ऐसा पर्व है जो सामाजिक, धार्मिक सभी दृष्टि से बहुत ही अधिक महत्व है धन तथा सौभाग्य मे वृद्धि के लिए विशेष तौर पर माता लक्ष्मी तथा गणेशजी की पूजा किया जाता है, इस वर्ष दीपावली पर ग्रहों का बहुत ही शुभ संयोग बन रहा है शनि कुम्भ राशि में वक्री होकर बैठे है इससे शश योग का निर्माण होता यह योग बहुत ही प्रभावी माना जाता है .इस योग के निर्माण से कई राशि को लाभ मिल सकता है.
मेष राशि
मेष राशि वाले को बहुत ही लाभकारी रहने वाला है.धन का लाभ होगा जिसे आर्थिक स्तिथि ठीक रहेगा.आय के स्त्रोत बढ़ेंगे, व्योपारी को अच्छा लाभ होगा.उत्साह में बढ़ोतरी होगी भूमि भवन से सम्बंधित व्योपार करने वाले को अच्छा मुनाफा होगा.
वृष राशि
वृष राशि के लिए शश योग बहुत ही लाभकारी रहने वाला है. पुराना विवाद समाप्त होगा जिसे मन प्रसन्न रहेगा संतान का उन्नति होगा,सफलता के कई रास्ते खुलेगे. व्योपारी वर्ग के लिए उत्तम रहने वाला है खुलकर निवेश करे अच्छा मुनाफा होगा .पारिवारिक जीवन खुशहाल होगा.
मकर राशि
मकर राशि वाले को शश योग के कारण अच्छा लाभ मिलने वाला है कुछ ऐसे सामान की खरीदारी करे जो भविष्य में उस सामान का भाव में वृध्दि हो. व्योपार में कुछ विशेष लाभ होने वाला है.शनि का कृपा आपके ऊपर बन रहा है जिसे धन की कमी नहीं होगी .
कुम्भ राशि
कुम्भ राशि वाले को शश योग के कारण आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगा.बकाया पैसा का वसूली होगा.पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा. परिवार के सभी सदस्य आपके कार्य में मदद करेगे.नौकरी के तैयारी कर रहे आपको खुशी मिलेगी. व्यापारी वर्ग के लिए यह योग अच्छा लाभ देने वाला है निवेश करें.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847