12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dussehra 2024 Puja Upay: सुख शान्ति समृद्धि के लिए आज दशहरा पर करें मां अपराजिता की पूजा

Dussehra 2024 Puja Upay: दशमी के दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था, जिससे अधर्म पर धर्म की विजय हुई. इसी कारण हर वर्ष इस तिथि को दशहरा का पर्व मनाया जाता है. दशहरा के अवसर पर यदि आप देवी अपराजिता की पूजा करते हैं, तो आपको कठिन से कठिन कार्यों में सफलता मिलेगी और आप अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त करेंगे.

Dussehra 2024 Puja Upay: नवरात्रि के नव दिन माँ भगवती के पूजन किया जाता है. उसके के बाद हवन करके नवरात्रि त्योहार की समापन होता है,अगले दिन दशहरा पड़ता है दशहरा हिन्दू पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्लपक्ष के दशमी तिथि को मनाया जाता है, इस दिन मां अपराजिता को पूजन करने से परिवार में धन संपति का लाभ मिलता है तथा परिवार में सुख शांति बनी रहती है.अपराजिता का पूजा विजयदशमी को दोपहर में किया जाता है.कहा जाता है जब श्रीराम ने रावण से युद्ध करने से पहले मां अपराजिता का पूजन किए थे विजय दशमी के दिन देवी अपराजिता का पूजन करने से आपको कठिन से कठिन कार्य में सफलता मिलती है.

आज है दशहरा

दशहरा पंचांग के अनुसार 12 अक्तूबर 2024 दिन शनिवार को दशहरा मनाया जायेगा दशहरा तिथि सुबह 05:47 मिनट से आरम्भ हो चुका है और 13 अक्तूबर 2024 दिन रविवार सुबह 04 :11 मिनट को समाप्त होगा .

दशहरा पूजा का मुहूर्त

दशहरा पूजन 12 अक्तूबर 2024 को विजय मुहूर्त दोपहर 01:32 से 02:19 दोपहर तक
अभिजित मुहूर्त सुबह 11:12 से 11:59 सुबह तक
सर्वार्थ सिद्ध योग सुबह 05:25 मिनट से 05:47 सुबह तक
रवियोग सुबह 05:25 मिनट से 05:47 सुबह तक (13 अक्तूबर तक )

मां अपराजिता का पूजन कैसे करें ?

विजयदशमी पर सुबह में उठे स्नान करके नए वस्त्र धारण करे या साफ वस्त्र धारण करें. फिर मां अपराजिता का पूजन करने का संकल्प करे विजय मुहूर्त में या अभिजित मुहूर्त में घर के पूजा स्थल पर देवी अपराजिता का प्रतिमा या फोटो रखें. उनको वस्त्र चढ़ाए,गंगाजल से अभिषेक करें, ॐ अपराजितायै नमः मंत्र का उच्चारण करे,अपराजिता माता का पूजन करते समय अपराजिता के फुल से पूजन करे फिर कुमकुम ,चन्दन हल्दी ,सिंदूर फल धुप दीप आदि चढ़ाए इसके बाद देवी अपराजिता का पाठ करे पाठ करने के बाद सिद्धिकुंजिका का पाठ करें ,देवी सूक्तम का पाठ करे फिर आरती करे हवन करें. देवी अपराजिता के पूजन करने से कोर्ट कचहरी के कार्य से परेशान है.शत्रु परेशान कर रहे है इस अवस्था में देवी अपराजिता के पाठ करने से कठिन कार्य में सफलता मिलता है आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगा.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें