18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bakrid 2020: आज मनाया जा रहा है कुर्बानी का पर्व बकरीद, जानें जमा मस्जिद समेत अन्य महानगरों में कैसे पढ़ी जा रही नमाज…

Bakrid 2020 : देशभर में आज ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में आज सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर नमाज अदा की गई. कोरोना संकट के चलते जामा मस्जिद में नमाज अदा करने आए लोगों से बार बार मस्जिद प्रसाशन ने दूरी बना कर नमाज अदा करने की अपील करता रहा. जामा मस्जिद में तैनात पुलिसकर्मियों ने थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही लोगों को मस्जिद में प्रवेश करने दिया. जामा मस्जिद में नमाज के दौरान मिलीजुली तस्वीरें देखने को मिलीं. कोरोना संकट में कुछ नमाजी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए तो वहीं कुछ इसका उल्लंघन करते भी नजर आए. मस्जिद में आगे बैठे लोग तो दूरी बना कर नमाज अदा कर रहे थे. लेकिन पीछे बैठे लोग बेहद नजदीक बैठकर नमाज अदा करते दिखे. कुछ लोगों ने मस्जिद की सीढ़ियों पर बैठकर भी नमाज अदा की. नमाज के बाद लोग जल्दबाजी में एक दूसरे से सटकर बाहर निकलते हुए दिखे. कई लोग तो बिना मास्क के मस्जिद में प्रवेश किए थे. हालांकि लोगों ने माना कि कहीं न कहीं कुछ लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया है. उनका ये भी कहना था कि ज्यादातर लोगों ने नियमों का पालन किया...

लाइव अपडेट

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दी बकरीद की बधाई

राजस्थान में Eid ul adha के मौके पर जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में कांग्रेस विधायक अमीन खान, अमीन कागजी, हाकम अली, सालेह मोहम्मद, वजीब और रफीक ने नमाज अदा करते हुए...

तमिलनाडु में eid ul adha के मौके पर कोयम्बटूर में एक घर की छत पर नमाज पढ़ते अकीदतमंद

दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने अपने आवास पर नमाज अदा करते हुए...

पीएम मोदी ने बकरीद की दी बधाई...

ईद अल-अधा पर बधाई. यह दिन हमें एक न्यायपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है. बकरीद भाईचारे और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जा सकता है.

आपसी भाईचारे और त्‍याग की भावना का प्रतीक है बकरीद

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दी बकरीद की शुभकामनाएं...

दिल्ली के जामा मस्जिद में Eid ul adha के अवसर पर नमाज अदा करते हैं अकीदतमंद

पंजाब के अमृतसर में Eid ul adha के अवसर पर हल्की बारिश के बीच खैरुद्दीन मस्जिद में नमाज अदा करते अकीदतमंद

दिल्ली में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने eid ul adha पर अपने आवास पर नमाज अदा करते हुए...

दिल्ली में Eid ul adha के अवसर पर फतेहपुरी मस्जिद में नमाज अदा करते अकीदतमंद

Happy Eid-ul-Adha 2020: कुर्बानी का खास महत्व रखता है बकरीद का पर्व, कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कहें बकरीद मुबारक

बकरीद पर नमाज अदा करने के लिए दिल्ली भक्त जामा मस्जिद पहुंच रहे हैं. Coronavirus के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर थर्मामीटर गन के साथ अकीदतमंदों के तापमान की भी जांच की जा रही है.

बकरीद पर नमाज अदा करने के लिए दिल्ली भक्त जामा मस्जिद पहुंच रहे हैं. Coronavirus के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर थर्मामीटर गन के साथ अकीदतमंदों के तापमान की भी जांच की जा रही है.दिल्ली जामा मस्जिद में नमाज अदा करते अकीदतमंद

सबसे प्यारी चीज को कुर्बानी देने का पर्व है बकरीद

बकरीद को मीठी ईद यानी ईद-उल-फितर के 2 महीने बाद मनाया जाता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग बकरे की कुर्बानी देकर यह पर्व मनाते हैं. मगर क्‍या आप जानते हैं इस दिन बकरे की कुर्बानी देना ही सबसे अहम क्‍यों माना जाता है. दरअसल यह त्‍योहार अपनी सबसे अजीज चीज को अल्‍लाह पर कुर्बान कर देने का पर्व है, लेकिन बकरे की कुर्बानी के पीछे एक ऐतिहासिक घटना है, इसलिए मुसलमानों में इस दिन बकरे की कुर्बानी को सबसे अहम माना जाता है.

आज नामाज पढ़ने के लिए जमा मस्जिद में जुटे लोग

ऐसे शुरू होती है कुर्बानी की कवायद

कुछ मुस्लिम परिवारों में कुर्बानी के लिए बकरे को पालपोसकर बड़ा किया जाता है और फिर बकरीद पर उसकी कुर्बानी दी जाती है. वहीं जो लोग बकरे को नहीं पालते हैं और फिर भी उन्‍हें कुर्बानी देनी होती है उन्हें कुछ दिन पहले बकरा खरीदकर लाना होता है ताकि उस बकरे से उन्हें लगाव हो जाए.

Happy Eid al adha Wishes 2020, Bakrid Mubarak, Images : आज मनाई जा रही बकरीद, आप भी यहां से भेज सकते हैं शुभकामनाओं से भरा संदेश

ऐसे दी जाती है कुर्बानी

बकरीद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अल सुबह की नमाज अदा करते हैं, इसके बाद बकरे की कुर्बानी दी जाती है. कुर्बानी के बाद बकरे के मीट तीन भागों में बांट दिया जाता है. एक भाग गरीबों के लिए, दूसरा भाग रिश्तेदारों में बांटने के लिए और तीसरा भाग अपने लिए रखा जाता है.

बकरीद को लेकर ये है गाइडलाइन

बकरीद को लेकर सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी की गई है. जारी दिशा-निर्देश के अनुसार मस्जिद में सामूहिक नमाज पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा खुले में जानवरों की कुर्बानी करने और खुले में मांस ले जाने की इजाजत नहीं होगी. सांप्रदायिक भावनाओं का ध्यान रखने और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ने की अपील की गई है.

कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष शनिवार को सादगी व सौहार्द के साथ बकरीद मनाने की तैयारी है. समाज के एक-एक घर व व्यक्ति से यह अपील की गई है कि बकरीद का नमाज घर में ही पढ़ें. कोरोना संकट तक हर कोई सावधानी बरते. मास्क व शारीरिक दूरी का पालन भी हरहाल में करें. कहा कि इस वर्ष बड़ी मस्जिद में मात्र चार सदस्य ही नमाज पढ़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें