Grah Gochar Bhavishyavani July 2024: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल का हमारी राशि और जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. जुलाई 2024 में ग्रहों की स्थिति कुछ खास होने वाली है, जिसका असर खासतौर पर कर्क, तुला और वृश्चिक राशि वालों पर देखने को मिलेगा. ग्रहों की अनुकूल स्थिति से बनने वाले शुभ योग इन राशियों पर धन, समृद्धि, ज्ञान और आध्यात्मिकता में वृद्धि ला सकते हैं.
ग्रहों की चाल
6 जुलाई: बुध और शुक्र ग्रह कर्क राशि में गोचर किए.
17 जुलाई: सूर्य देव भी कर्क राशि में प्रवेश कर लेंगे.
Rahu Nakshatra Gochar 2024: राहु नक्षत्र परिवर्तन से इन राशियों को होगा फायदा
शुभ योगों का निर्माण
बुध और शुक्र ग्रहों की युति से लक्ष्मी-नारायण योग का निर्माण होगा. यह योग धन, समृद्धि, वैभव और भौतिक सुखों में वृद्धि का कारक माना जाता है. शुक्र का प्रबल होना बहुत जरुरी होता है. शुक्र बुध के प्रभाव से व्याक्ति उन्नति करता है.
सूर्य और बुध ग्रहों की युति से बुद्धादित्य योग का निर्माण होगा. यह योग ज्ञान, विद्या, शिक्षा और आध्यात्मिकता में प्रगति का सूचक है.
ज्योतिष में शुक्र
ज्योतिष शस्त्र में शुक्र को प्रेम धन तथा भौतिक सुख सुविधा का कारक माना जाता है. शुक्र के कारण वयोक्ति आनंद अनुभव करते है. समाजिक और कार्य में मान सम्मान तथा एक दूसरे के प्रति आकर्षित करते है. वाणी से सुधार तथा तर्क संगत बहुत ही मजबूर बनता है. व्योहार भी कुशल होता है. शुक्र विवाह प्रेम संबन्ध और धन के कारक है इसलिए शुक्र के कारण वयोक्ति विलाशिता के साथ भौतिकवादी लाभ में रुचि बनता है.
ज्योतिष में बुध
बुध के कारण वयोक्ति के जीवन में व्यापार, प्रबंधन तथा बुद्धि का कारक माना जाता है. आप किसी से टकराव करते है उसमें बुध बचाव करते है आपको सफ़लता की सीढ़ी पर चढ़ाने का कार्य करते है एक दूसरे में संचार शक्ति मजबूत करते है. नवीन विचार को साझा करते है.
राशियों पर प्रभाव
कर्क राशि
आर्थिक लाभ: लॉटरी लगना, पुरस्कार मिलना, विरासत मिलना या शेयर बाजार से फायदा हो सकता है.
करियर में उन्नति: नौकरी में तरक्की, वेतन वृद्धि या नया व्यापार शुरू करने का शुभ समय है.
पारिवारिक सुख: वैवाहिक जीवन में खुशियां, संतान प्राप्ति का योग और घर में सकारात्मक माहौल बन सकता है.
तुला राशि
व्यापार में सफलता: व्यापार में वृद्धि, नए अवसर मिलना और मुनाफे में बढ़ोतरी हो सकती है.
सामाजिक प्रतिष्ठा: समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, नए दोस्त बनेंगे और नेतृत्व क्षमता का विकास होगा.
मानसिक शांति: तनाव कम होगा, चिंता दूर होगी और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
वृश्चिक राशि
नए अवसर: शिक्षा में सफलता, विदेश यात्रा का योग बन सकता है या शोध के क्षेत्र में तरक्की मिल सकती है.
आध्यात्मिक जागरण: आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्ति हो सकती है, योग, ध्यान और मंत्र जाप करने में रुचि जाग सकती है.
रचनात्मकता में वृद्धि: कला, संगीत, लेखन या अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है.
उपाय
दान-पुण्य करें, नियमित रूप से पूजा-पाठ करें और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना महत्वपूर्ण है.
लक्ष्मी-नारायण योग के प्रभाव को बढ़ाने के लिए माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करें.
बुद्धादित्य योग के प्रभाव को बढ़ाने के लिए गायत्री मंत्र का जाप करें और सूर्य देव की उपासना करें.
जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847