Happy Chhath Puja Kharna 2024 Wishes, Images, Quotes, WhatsApp Status, Messages in Hindi: 05 नवंबर से छठ महापर्व का आयोजन प्रारंभ हो चुका है. इस पर्व की शुरुआत नहाय खाए से होती है. 06 नवंबर 2024 को छठ पूजा का दूसरा दिन है, जिसे खरना पूजा के रूप में मनाया जाता है. खरना को लोहंडा भी कहा जाता है. इस दिन का छठ पर्व में विशेष महत्व है. इस अवसर पर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए प्रसाद तैयार किया जाता है. शाम को पूजा का आयोजन किया जाता है, जिसके बाद गुड़ की खीर और आटे की रोटी बनाई जाती है, जिसे प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है. खरना के इस पावन अवसर पर अपने मित्रों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देने के लिए संदेश और उद्धरण अवश्य भेजें.
Happy Kharna Wishes: फल-फूल, प्रसाद से भरी
फल-फूल, प्रसाद से भरी पूजा की थाली,
उगते सूर्य की लाली,
छठी मईया की कृपा से आपके जीवन में आए खुशहाली
आपको छठ खरना पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
![Happy Kharna Wishes 2024: सूर्य देव को वंदन करें ... छठ पूजा के दूसरे दिन खरना के दिन दें अपनों को बधाई 1 Chhath Puja Kharna 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/chhath-puja-kharna-1-1024x576.jpg)
Happy Chhath Puja Kharna Wishes: चिड़िया बाग में जब चहचाहती
चिड़िया बाग में जब चहचाहती है,
गुलशन-गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ मां जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती हैं।
छठ खरना पूजा 2024 की हार्दिक बधाई
![Happy Kharna Wishes 2024: सूर्य देव को वंदन करें ... छठ पूजा के दूसरे दिन खरना के दिन दें अपनों को बधाई 2 Kharna Wishes](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Chaiti_Chhath_Puja_2021__Kharna__Chaiti_Chhath_Puja_2021_Argh_Date_7.jpg)
Happy Chhath Puja 2024 Kharna Wishes: छठ पूजा के इस पावन पर्व पर
छठ पूजा के इस पावन पर्व पर,
आप और आपका परिवार छठी मैया की कृपा से सदैव आनंद और उल्लास में रहें।
छठ खरना पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2024 Kharna Wishes: खुशियों का त्योहार आया है
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान, धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान.
छठ खरना पूजा 2024 की बधाई
![Happy Kharna Wishes 2024: सूर्य देव को वंदन करें ... छठ पूजा के दूसरे दिन खरना के दिन दें अपनों को बधाई 3 1542005766 Kharna](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/1542005766-kharna.jpg)
Happy Chhath Puja 2024 Kharna Wishes: सूर्य देव को वंदन करें
सूर्य देव को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
दिल से एक-दूसरे को याद करें.
छठ खरना पूजा 2024 की हार्दिक बधाई
![Happy Kharna Wishes 2024: सूर्य देव को वंदन करें ... छठ पूजा के दूसरे दिन खरना के दिन दें अपनों को बधाई 4 Chhath Puja 2022 Kharna](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Chhath-Puja-2022-Kharna-1024x640.jpg)